अवैध रेत परिवहन कर अतरैला की ओर आ रहे ट्रैक्टर चालक ने एक मोटर साइकिल में दो सवार को जोरदार ठोकर मार दी.जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है । जबकि एक महिला को गंभीर चोटें आई है। घटना कोनीकलाॅ के हरदहन गैस एजेंसी के समीप दिनांक 13 सितम्बर 2024 दोपहर तीन बजे हुई है। नकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिये सिरमौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संजय गांधी भेजा गया जहां रास्ते में ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेक्टर चालक लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में बालू से लोड ट्रैक्टर चला रहा था। बताया जा रहा है कि वह कोनीकलां की ओर से आ रहा था। क विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार की सीधी टक्कर हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। वही पुलिस के द्वारा ट्रेक्टर का इंजन पकड़ लिया है परन्तु रेत से लोड ट्राली अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है, वहीं मृतक आशीष दुबे उर्फ बब्बू पिता राजबिहारी दुबे उम्र 40 वर्ष है। ट्रेक्टर मालिक का नाम दादोल मिश्रा निवासी कोनी बताया जा रहा है। वहीं घायल महिला का इलाज संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में चल रहा है।