
रीवा
जमीन बिक्री में धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी सहित बेटा गिरफ्तार, भेजा जेल।
सिटी कोतवाली पुलिस ने जमीन की बिक्री में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है।
मामला 18 सितंबर 2025 का है, जब आवेदक बंशीधर बाधवानी और गंगा खुबानी, दोनों निवासी रानीतालाब रीवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राजकुमारी बाधवानी निवासी पाण्डेय टोला, अपने पति सुरेश बाधवानी और बेटे अमन बाधवानी के साथ मिलकर मकान सहित जमीन को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचकर दो बार रजिस्ट्री करा दी।
जांच में यह पाया गया कि तीनों आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक दो व्यक्तियों से करीब 60 लाख रुपये की राशि लेकर धोखाधड़ी की है। दस्तावेज़ों की जांच राजस्व और रजिस्ट्री कार्यालय से की गई, जिसमें आरोपियों का अपराध सिद्ध हुआ।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजकुमारी बाधवानी, सुरेश बाधवानी , अमन बाधवानी सभी निवासी पाण्डेय टोला, रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।