Indore News :इंदौर में रहकर एसएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या। पढ़ाई की ललक लेकर एवं सरकारी अधिकारी बनने का सपना लेकर पन्ना से इंदौर आई एक युवती ने कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
जिसके बाद छात्रा के चाचा और उसकी सहेली की शिकायत पर पुलिस ने टीचर पर प्रताड़ना का केस दर्ज करते हुए रविवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। परिवार के लोगों ने बताया कि टीचर कोचिंग के दौरान छात्रा पर अश्लील कमेंट करता था। इतना ही नहीं वह छात्रा के मोबाइल पर भी अश्लील मैसेज भेजता था।
Green Indore: हरित योजना तैयार हुई, शहर और जिले में लगेंगे लाखों पौधे
वह युवती इंदौर में रहकर एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि उसे ट्यूशन अध्यापक अमन अग्रवाल प्रताड़ित करता था। इससे परेशान होकर उसने फांसी लगाई। इस मामले में भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा शैली पिता ब्रजकिशोर सिंह पन्ना जिले के गरखोर की रहने वाली है। और पढ़ाई के लिए इंदौर आकर रह रही थी। उसने इंदौर में किराए से मकान ले रखा था। शैली भंवरकुआं क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए जाती.
Indor Crime News: भगवान ने नहीं सुनी मुराद तो शिवलिंग उठा ले गया युवक
शैली ने कुछ साल तक जबलपुर में सहेली सरस्वती के साथ रहकर पढ़ाई की। यहां से दोनों ने 12वीं पास की। इसके बाद शैली के पिता ब्रज किशोर राजपूत ने कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए उसे इंदौर पढ़ने भेज दिया। करीब सात माह से शैली इंदौर में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। युवती चाचा के मुताबिक पिता किराना दुकान चलाया करते हैं। परिवार में एक छोटा भाई भी है। पुलिस के मुताबिक अभी मास्टर से पूछताछ की जा रही है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।