Katni News Live: आप को बता दें रसोई फैमिली रेस्टोरेंट के नाम से संचालित मिश्रा ढाबा जबलपुर बायपास रोड नियर डीपीएस चाका कटनी में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम का उलंघन कर ढाबे के अंदर बना रखा है प्राइवेट जू। बीते दिनों जबलपुर के रस्ते से आ रहे कुछ मीडियाकर्मी ढाबे पर खाना खाने के लिए गए तो अंदर का नजारा देख चकित रह गए । ढाबा संचालक कस्टमर को लुभाने के लिए अंदर बना रखा है।
प्राइवेट जू जिसमे कई किस्म के जंगली जानवर पाल रखा है जैसे मोर, तीतर, बंदर, बतख , कबूतर, खरगोस, चूहे आदि कई प्रकार के अन्य वन्य जीव पाल रखा है। जब की वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत किसी भी वन्य प्राणी को कैद में रखने या उन्हें मार डालने पर दो से सात साल तक की सजा हो सकती है. ताज्जुब की बात तो यह है कि इस ढाबे में तमाम लोग खाना खाने जाते हैं ।
परंतु किसी को यह समझ नहीं आया कि यह ढाबा संचालक क्या कर रहा है लोग जा कर सेल्फी लेते हैं और चले आते हैं। सबसे बड़ी बात जितने भी वन्य प्राणी पाल रखे हैं उनके खाने की कोई व्यवस्था नहीं है वहां उनके पास किसी व्यक्ति के जाने पर सभी वन्य प्राणी भूख से तड़प कर शोर मचाने लगते है। इससे पूर्व भी ऐसी कई जगह घटनाएं सामने आ चुकी हैं किस्मे ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है ।
अब देखना यह है कि जिम्मेवार अधिकारी कर्मचारी क्या कदम उठाते हैं , इस खबर को कितना संज्ञान में लेते हैं ।