MP News : लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की एक टीम ने नीमच में छापेमारी कर जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चरण को गिरफ्तार किया है. लोकायुक्तों का दावा है कि उन्होंने एक जनपद पंचायत के अध्यक्ष को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
जावद जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल चरण ने सरपंच से रिश्वत की मांग की:
मिली जानकारी के अनुसार जावद जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल चरण ने ग्राम पंचायत खोर के सरपंच बलराम जाट के पिता राम नारायण जाट से रिश्वत की मांग की. खोर पंचायत क्षेत्र के खेड़ा राठौड़ ग्राम पंचायत में 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन सह ई-कक्ष का निर्माण किया जाना था। 10 फीसदी के मुताबिक चेयरमैन ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। हालांकि सरपंच बलराम जाट ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की।
Complaint number against Rashan Shop: राशन लेते समय किस भी तरह की धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए करे इन नंबर पर कॉल
21 मार्च को शिकायत, 27 मार्च को गिरफ्तारी
21 मार्च 2023 को शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन किया और शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की एक टीम 27 मार्च 2023 को जावद जिला कार्यालय पहुंची और केमिकल युक्त ₹50000 के नोट सौंपे. सरपंच। योजना के तहत बलराम जाट। इधर, सरपंच ने जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष को रिश्वत की रकम दी, लोकायुक्तों की टीम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को रंगे हाथों पकड़ लिया. केमिकल टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद गोपाल चरण के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.