मध्यप्रदेशरीवा

Rewa Crime News: 10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Rewa Crime News: 10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी समान उप निरी. हर्षवर्धन तिवारी एवं उनकी टीम ने 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है
दिनाँक 15.04.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मैक्स जिसका नं. MP17BA0387 है, जिसमें शैलेन्द्र तिवारी एवं पिन्टू द्विवेदी काफी मात्रा में गांजा लेकर बंधन मैरिज गार्डेन के पास खड़े हैं एवं किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

Rewa News : सामान थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! चार पहिया वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिस पर सूचना मिलते ही  मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर बंधन मैरिज गार्डेन के पास पहुँचे तो देखे कि कुछ दूर पर एक सफेद रंग की मैक्स गाड़ी जिसमें सामने दो व्यक्ति बैठे दिखायी दिये जिसका घेराबंदी के दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर मैक्स गाड़ी में ड्राईवर सीट के बगल वाली सीट में बैठा व्यक्ति मौका पाकर गाड़ी से उतरकर तेजी से भाग गया जो मौके पर ड्राईवर सीट में बैठे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाकर उसका नाम पता पूँछा गया तो अपना नाम।

शैलेन्द्र तिवारी पिता रामबहोर तिवारी उम्र 40 वर्ष नि. शारदापुरम वार्ड क्र. 15 थाना समान जिला रीवा का होना बताया एवं भागने वाले व्यक्ति का नाम पिन्टू द्विवेदी नि. पटेहरा जो न्यू बस स्टैण्ड तिवारी बस का मैनेजर होना बताया इसके बाद मैक्स गाड़ी का नम्बर देखा गया तो गाड़ी में आगे व पीछे तरफ MP17BA0387 अंकित होना पाया गया गाडी की तलाशी ली गई जो गाड़ी के बीच वाली सीट पर एक काले रंग का बैग मिला जिसे खोलकर देखा गया तो बैग में एक प्लास्टिक की थैली में काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ पाया गया।

Rewa Crime News: गुढ़ पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसे हमराही बल व पंचानों के सूँघकर, चखकर देखा तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया , मादक पदार्थ गाँजा की तौल कराई गई तो कुल 10 किलो ग्राम गाँजा कीमती लगभग 01 लाख रूपये का पाया गया, । आरोपी शैलेन्द्र तिवारी से उपरोक्त गांजा के सम्बन्ध में पूँछताँछ की गई जिसने बताया कि राहुल सिंह नि. बेलवा पैकान का मुझे व पिन्टू द्विवेदी को बेचने के लिए 10 किलो ग्राम गांजा दिया था, जिसे मैं व पिन्टू द्विवेदी राहुल सिंह से लेकर बिक्री करने के लिए गाड़ी में रखे थे ।

आरोपी शैलेन्द्र तिवारी, पिन्टू द्विवेदी नि. पटेहरा एवं राहुल सिंह नि. बेलवा पैकान का यह कृत्य धारा 8,20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दंडनीय होने से मौके पर आरोपी शैलेन्द्र तिवारी पिता रामबहोर तिवारी उम्र 40 वर्ष नि. शारदापुरम वार्ड क्र. 15 थाना समान जिला रीवा (म.प्र.) को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी पिन्टू द्विवेदी, राहुल सिंह की पता तलाश की गई जो दस्तयाब नहीं हुए । वापसी पर अपराध क्र. 169/23 धारा 8/20 (ख) एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिया गया है । आरोपी शैलेन्द्र तिवारी पिता रामबहोर तिवारी उम्र 40 वर्ष नि. शारदापुरम वार्ड क्र. 15 थाना समान जिला रीवा (म.प्र.) के पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है ।

गिरफ्तार आरोपी

(1) शैलेन्द्र तिवारी पिता रामबहोर तिवारी उम्र 40 वर्ष नि. शारदापुरम वार्ड क्र. 15 थाना समान जिला रीवा (म.प्र.) फरार आरोपी 1. पिंटू दुबेदी 2.राहुल सिंह निवासी बेलबा पैकान।

जप्त मशरूका

(1) अवैध मादक पदार्थ गाँजा 10 किलो ग्राम कीमती लगभग 1,00,000 रू. 2. मैक्स गाड़ी MP17BA0 387 कीमती ₹200000

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

उनि. हर्षवर्धन तिवारी, उनि. सुक्कूलाल ,सउनि. मुन्नालाल ,प्र.आर.292 शिवाजीत , प्र.आर. 332 जितेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 209 अखिलेश्वर सिहं, प्र.आर. 989 कृपाशंकर त्रिपाठी , आर. 807 दामोदर कोल ,आर. 114 बाबूलाल यादव, आर.1114 दीपक एवं थाना समान स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button