Rewa News: खबर रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से है जहां आज दीवाल गिरने से चार बच्चे की मौत हो गई थी जिसमें कलेक्टर ,एसपी ,विधायक, सांसद मौके पर पहुंचे थे । वहीं घटना के बाद आईजी , डीआईजी भी मौके पर पहुंचे थे । घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के मुताविक उक्त दीवार पहले से जर्जर थी जिसे गिराने के लिए स्कूल प्रबंधन एवं ग्रामीणों द्वारा दीवार मालिक से जर्जर दीवार गिराने की पहल की गई थी लेकिन दो भाइयों के आपसी विवाद में दीवार नहीं गिरे गई और यह ह्रदय बिदारक घटना घट गई । अगर समय रहते इस दीवार को गिराया गया होता तो आज यह घटना नहीं होती किसी का चिराग नहीं बुझता ।
हम अपने चैनल के माध्यम से शोकाकुल परिवार के लिए गहरी सम्बेदना व्यक्त करते है । उन्हें इस बज्रपात को सहने के लिए सम्बल मिले । घटना दुखद है । पकड़े गए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य में फिर से ऐसी घटनाएं नहीं घटे ।
इनका कहना है
इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि रीवा के गढ़ में चार बच्चों की मौत के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे रमेश नामदेव और सतीश नामदेव के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है जिन्हें पुलिस कस्टडी में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है ।