रीवा शहर स्थित प्राथमिक पाठशाला बोदाबाग रीवा में पदस्थ प्रधानाध्यापक रमाकांत वर्मा पूरी तरह शराब के नशे में डूबा रहता है। हालत यह है कि विद्यालय शराब पीकर आता है और फिर विद्यालय में भी पीता है।किसी तरह बच्चों की अटेंडेंस भरकर फिर अपना होश खोकर अचेत हालत में विद्यालय में पड़ा रहता है।अगर कोई कुछ बोलता है तो उसके साथ गाली गलौज करता है। यह नियमित रूप से 1 जुलाई से अनवरत चल रहा है।विद्यालय का स्टाफ भी इससे तंग आ चुका है।उक्त विद्यालय में बच्चों के साथ साथ बच्चियां भी पड़ती हैं वहीं शिक्षक के साथ साथ शिक्षिकाएं भी पदस्थ हैं।लेकिन इस शराबी प्रधानाध्यापक की वजह से पूरे विद्यालय का माहौल दूषित है। आप को बता दें पूर्व में यह शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी कोठार में पदस्थ था वहां भी इसके इसी रवैए के चलते उसे निलंबित कर दिया गया था।लेकिन कुछ बेईमान व भ्रष्टाचारी अधिकारियो के चलते उसे पुरस्कृत कर रीवा शहर स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला का प्रधानाध्यापक बना दिया गया ।अब वह फिर उसी तरह शराब पीकर विद्यालय में आकर माहौल खराब करने लगा।वर्तमान में रीवा जिले का शिक्षा विभाग अपनी लचर कानून व्यवस्था के लिए एक पहचान बन चुका है।पूर्व और वर्तमान में इस विद्यालय के संकुल प्राचार्य प्रदीप सिंह प्राचार्य शासकीय मार्तंड क्रमांक दो से शिकायत की गई लेकिन उनका कहना है कि जैसा चलता है चलने दो मेरे से भी ऊपर के अधिकारी जिले में बैठे है क्या उन्हे नही दिखता। वही अब इस शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
Related Articles
Check Also
Close - जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्ता के साथ करना होगा पूर्णSeptember 6, 2024