
Rewa News: रीवा में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। जहां बीती रात चोरों ने सुने मकान का ताला चटकाकर लाखों के आभूषण और सामान पार कर दिए। पूरी घटना रीवा के बाण सागर कॉलोनी की है।
जानकारी के अनुसार बच्चों की स्कूल की छुट्टी होने की वजह से कुलदीप सिंह परिवार को लेकर बाहर गए हुए थे। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया।
पुलिस की जांच में पता चला है कि पहले चोरों ने घर के आसपास रेकी की। इसके बाद घात लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश इतने शातिर थे कि चोरी करने से पहले उन्होंने अपना वाहन घर से दूर अंधेरे में ऐसी जगह पर खड़ा किया, जहां सीसीटीवी कैमरे की नजर ना पड़ सके। जिस वजह से चोरों के वाहन का गाड़ी नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुआ। हालांकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नकाबपोश सामान ले जाते हुए कैमरा में कैद हुए l जिसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद हैं।
पीड़ित कुलदीप सिंह ने बताया कि चोरों ने तीन ताले तोड़ने के बाद चौथी बार में दरवाजा तोड़ा और सामान लेकर रफू चक्कर हो गए। हम चाहते हैं कि चोरी किया गया सामान जल्द बरामद किया जाए।
पूरे मामले में थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि फरियादी कुलदीप सिंह की शिकायत पर सामान थाने में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। जहां साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हमें मिले हैं। जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।