Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2023 विंध्य को मिलेगी बन्दे भारत एक्सप्रेस की सौगात
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विंध्य दौरा 24 अप्रैल को आना तय हुआ है , जिसकी तयारी युद्ध स्तर पर पूर्व मंत्री विधायक राजेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में चल रही है जिसका जायजा लेने खुद श्री शुक्ल समय समय पर पहुँचते रहते हैं एवं प्रशासन के लोग भी तयारी में लगे हुए हैं ।
Rewa News: एक बार फिर आबकारी विभाग की काली करतूत उजागर।।
सूत्र बताते हैं कि अभी विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक है इस तरह में प्रधानमंत्री का खुद आना ये अपने आप एक बड़ा सवाल हो जाता है , कि जनता के वोट को साधना पहली प्राथमिकता है परन्तु जनता है सब जानती है इसी लिए विंध्य को कई सौगात मिलने की उम्मीद है और सब से बड़ी उम्मीद लोगों को है विंध्य में वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express:) ट्रेन की सौगात मिलना लोगो कहीं न कही दर भी है कि कहीं ऐसा न हो कि इस सौगात से बंचित रह जाएँ। क्योंकि इसकी आधिकारिक घोषणा बांकी ।
Rewa News: पुलिस ने सट्टापर्ची के साथ सटोरियों को किया गिरफ्तार
सूत्र की मानें तो कोचिंग डिपो की जरूरी ट्रेनिंग पूर्ण हो चुकी है रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जरूरी दस्तावेज पीएमओ ऑफिस में भेज दी गई है पीएमओ ऑफिस से इसकी स्वीकृति मिलते ही इसका सञ्चालन रीवा से भोपाल के मध्य बहुत जल्द शुरू हो सकेगा फ़िलहाल अभी इस खबर की पुष्टि न्यूज़ नगरी नहीं करता है ।