Bhopal News: बीते दिन सतपुड़ा भवन भोपाल में तीसरी आग लगने की घटना की जाँच की जाएगी! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैठक ली और निर्देश दिया है की 3 दिन में जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करे। श्री चौहान ने कहा की घटना परिस्थिति के अनुकूल नहीं थी इसमें जान हानि नहीं हुई । सरकारी कार्य में बढ़ न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किसी ने भवन में किया किया जाय।
Rewa News: ऐसा क्या हुआ कि पानी की टंकी के नीचे बैठ गए धरने पर
मुख्यमंत्री ने सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना की उच्च स्तरीय जाँच करने को कहा है । बैठा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हरी प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैस उपस्थित थे।
MPPSC 2020: गजब है विंध्य की धरती फिर एक बेटी ने कर दिया कमाल
मुख्यमंत्री ने कहा फायर सेफ्टी की व्यवस्था अछि की जाय जिससे भविष्य में इस तरह की घटना होने पर कोई हानि न हो । बैठक में बताया गया कि आग की घटना पर काबू पाने के लिए सीआईएसएफ , भेल , सेना और एयरपोर्ट अधिकारीयों के दल सक्रीय थे ।