छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में बीजेपी की सेंधमारी जारी है। हाल ही में बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाडा में बड़ी सेंधमारी कर कमलनाथ को झटका दिया है। छिंदवाडा में बीते दिनों से कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मोहन सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा नगर निगम के 7 कांग्रेसी पार्षदों और कई युवा नेताओं को बीजेपी में शामिल कर लिया है।
सभी नेताओं को विजयवर्गीय ने भोपाल में अपने निवास पर पार्टी में शामिल कराया है। सभी ने बीजेपी की विचारधारा और पीएम मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भोपाल निवास पर कैलाश विजयवर्गीय ने सभी पार्षदों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई
ये पार्षद हुए भाजपा में शामिल
वार्ड क्र 1 की पार्षद रोशनी सल्लाम
वार्ड क्र 9 की से लीना तिरकाम
वार्ड क्र 16 के संतोषी वाडीवार
वार्ड क्र 20 के सुश्री दीपा मोहरे
वार्ड क्र 23 के जगदीश गोदरे
वार्ड क्र 33 के चन्द्रभान ठाकरे
वार्ड क्र 45 के धनराज भावरकर ने बीजेपी की सदस्यता ली।
7 पार्षदों के अलावा अमित मोहरे, बबलू विश्वकर्मा, मिलन ठाकरे भी पार्टी में शामिल हुए। सभी नेताओं के बीजेपी में शामल होने की जानकारी खुद कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर दी है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के 27 पर्षद है जबकि बीजेपी के 20 पार्षद है। वही एक निर्दलीय पार्षद है। 7 पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब नगर निगम में बीजेपी के पार्षदों की संख्या 27 हो गई है।