रीवा

REWA NEWS- राष्ट्रीय रंगअलख नाट्योत्सव 14 से 18 मार्च

REWA NEWS – आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत रंगमंचीय गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 से 18 मार्च 2023 को राष्ट्रीय रंगअलख नाट्योत्सव आयोजित होने जा रहा है । मण्डप संस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र रीवा द्वारा आयोजित यह नाट्योत्सव देश के प्रतिष्ठित आयोजन में शामिल है ।
राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव 2023 का आगाज़ अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय के विधि विभाग, स्थिति सभागार में होना तय हुआ है।

आयोजन विगत वर्षों की भाँति ही 5 दिवसीय होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान में संचालित आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर इस नाट्योत्सव में दिनांक 14,15,16,17 एवं 18 मार्च 2023 को प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रसिद्ध नाटकों के मंचन होने की योजना है । नाटको के मंचन से पहले प्रति दिन दोपहर 1:30 से पूर्वरंग के कार्यक्रम भी होंगे ।

उक्त जानकारी देते हुए विनोद मिश्रा (सचिव मण्डप आर्ट) ने बताया कि मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र प्रदेश का महत्वपूर्ण रंग समूह है । हम प्रतिवर्ष पाँच दिवसीय राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव का आयोजन करते हैं । 2023 का आयोजन आधुनिक एवं नवीन कलेवर के प्रस्तुत होगा । आयोजन में प्रचार प्रसार देख रहे सुधीर सिंह ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मण्डप ने रीवा में नाट्य प्रदर्शनों की समृद्ध परम्परा विकसित की है।

इस राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव की सामाजिक विकास नीति के साथ नैतिक शिक्षा भी देखने को मिलती है। युवा भारतवर्ष के भविष्य है इसी मूल उद्देश्य के साथ नवाचार करते हुए हम रीवा के सुधि दर्शकों के साथ ही विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को जोड़ने का भगीरथ प्रयास कर रहे है।

रंग अलख नाट्योत्सव में होगा यह

नाट्योत्सव का आरम्भ 14 मार्च को ‘आदि शंकराचार्य’ नाटक का मंचन होगा, जिसके लेखक सतीश दवे, एवं संजय मेहता हैं । निर्देशन संजय मेहता का है । यह प्रस्तुति रंगशीर्ष भोपाल की होगी । 15 मार्च को नाटक ‘परसाई उवाच’ का मंचन होगा जिसके लेखक हरिशंकर परसाई और निर्देशक तरुणदत्त पाण्डेय हैं, यह प्रस्तुति नव नृत्य नाट्य संस्था भोपाल की होगी। 16 मार्च को नाट्य प्रस्तुति ‘मुकदमा जारी है’ का मंचन होगा। इसके लेखक सुश्रुत गुप्ता एवं निर्देशक प्रेम गुप्ता है, यह नाट्य प्रस्तुति एसोशिएशन ऑफ थियेटर आर्टिस्ट की है। 17 मार्च चतुर्थ दिवस ‘डाकघर’ नाटक का मंचन होगा ।

यह रचना गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की है, जिसके निर्देशक, मनोज कुमार मिश्रा हैं, यह प्रस्तुति मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र की होगी। राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव का विधिवत समापन दिनांक 18 मार्च 2023 को ‘नकबेसर’ नाटक के मंचन से होगा जिसकी रचना फणीश्वरनाथ रेणु ने की है, एवं निर्देशन आनन्द मिश्रा ने किया है । यह प्रस्तुति सघन सोसाइटी फॉर कल्चर एवं वेलफेयर भोपाल की होगी। इसी के साथ पूर्व रंग में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा ।

कला साधक सम्मान

राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत, नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकार, शिल्पकार, लोककला, साहित्यकार,पत्रकारिता आदि क्षेत्र के 75 कला साधकों को सम्मानित किया जाएगा।

निःशुल्क आयोजन

राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव दर्शकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है । इसे देखने के लिए किसी भी प्रकार की टिकट लेने या फीस देने की जरूरत नही होगी । विश्विद्यालय परिषर में आयोजन होने से अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कला के विविध रूप देखेने को मिलेंगे । आयोजन समिति की ओर से विपुल सिंह ने अधिक से अधिक दर्शकों से पहुंचने की अपील की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button