दमोह के गंगा जमुना विद्यालय में लगातार अतिक्रमण की कारवाही जारी है । इस स्कूल के शिक्षकों पर धर्मांतरण के आरोप लगे हैं । इस खबर के सार्वजानिक होने के बाद शिवराज सिंह ने शिकंजा कसा है । बुलडोजर लगातार चल रहे हैं । सूत्र बताते हैं इस स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनते थे।
इसी बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का मीडिया से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। गृह मंत्री से जब रिपोर्टर ने सवाल किया कि लोग कह रहे हैं भोले है सरकार गलत कार्यवाही कर रही सरकार तो गृहमंत्री कहते हैं कलावा उतरवाना भोलापन होता है यह भोलापन नहीं कहलाता।
Rewa Breaking News: सिरफिरे युवक ने पालतू कुत्ते को गो*ली क्यों मारी! वजह क्या थी।
दमोह के गंगा जमना स्कूल पर आज भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी रहेगी।
हिजाब पहनाना, कलावा उतरवाना और दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करना भोलापन नहीं बल्कि निंदनीय कृत्य कहलाता है। pic.twitter.com/adYdQNui6N
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 14, 2023