
पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने ऐसा क्या किया की हो गए ट्रोल ! जानिए विस्तार से
68 साल की उम्र में की शादी
ONE NATION ONE ELECTION की वकालत करने वाले सदस्यों में से एक पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे भारतीय परम्परा के अनुसार ONE MARRIAGE में विश्वास नहीं रखते है। 68 साल की उम्र में पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने तीसरी शादी की है। सितंबर 2020 में उन्होंने पहली पत्नी मीनाक्षी को तलाक दिया था। अगले महीने कारौलीन से दूसरी शादी की। करीब 3 साल साथ रहने के बाद अब वह ट्रीना से तीसरी शादी कर रहे हैं।
NARENDRA MODI : प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा से ध्यान हटाकर कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी शुरू की
लंदन में की शादी
देश के जाने माने वकील जो नरेंद्र मोदी के लिए भी वकालत कर चुके है तथा भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे लंदन में रविवार को अपनों दोस्तों और रिस्तेदारो के सामने ट्रीना के साथ सात फेरे लिए।
बता दे भारत के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अम्बानी अपनी पत्नी के साथ एवं ललित मोदी के अल्वा कई दिग्गज भी शादी में पहुंचे थे।