मध्यप्रदेश

MP News: अजब – गजब है मध्य प्रदेश ! जहाँ श्मशान घाट हो गया चोरी

MP News: मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बात तो करते हैं जीरो टोलरेंस पॉलिसी को लेकर मगर मैहर के ग्राम बेरमा में ठेंगा दिखाया जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश को बनाना चाहते हैं लेकिन मैहर के ग्राम बेरमा में 1 अप्रैल 2016 को तत्कालीन सरपंच चंद्रा सिंह पटेल के द्वारा पंचायत से प्रस्ताव पास कर श्मशान घाट व श्मशान भूमि की बाउंड्री बनाने का प्रस्ताव दिया।

Rewa Live News: गोलियों की आवाज से दहला चिल्ला बाजार! जाँच में जुटी पुलिस

जिसकी लागत 5,18000 प्रस्तावित थी 5,18000 से बनने वाली श्मशान घाट और श्मशान घाट की बाउंड्री बेरमा गांव में कहीं नजर नहीं आ रही ना तो घाट बना और ना ही बाउंड्री ग्रामीणों का आरोप है कि 5,18000 निकाल लिए गए लेकिन आज 35 सालों से श्मशान घाट जस का तस पड़ा है तो फिर बाउंड्री व श्मशान घाट गए कहां?

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार कदम कदम पर पंचायतों का आलम तो यह है कि आप ग्राम पंचायत में जाकर बस एक बार समस्या पूँछ ली जिए और समस्या का अम्बार लग जायेगा । पंचायत सचिवों की एक जानकारी पूँछ लो तो एक हजार जानकारी मिल जाएँगी । भर्ष्टाचार में जैसे गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाना है । होड़ लगी हुई है ।

MP Live news: मुख्यमंत्री ने दिया संकेत प्रदेश में रिवर क्रूज़ की हो गी शुरुआत

अभी हालही में प्रदेश के रीवा जिले के लूक ग्राम पंचायत का मामला सामने आया था गौशाला निर्माण का जहाँ सरपंच सचिव मिलकर पैसा निकाल लिए और गौशाला आज तक नहीं बनी। गौशाला की बाउंड्री तो हवा में गिर रही है । ऐसे कई मामले सामने आते हैं चले जाते हैं । भ्रष्टाचार ज्यों का त्यों बना रहता है । मुख्यमंत्री बस घोषणा कर के चले जाते हैं और भूल जाते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button