Rewa News: बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी को पुलिस ने धार दबोचा । दिनांक 08.06.23 को अस्पताल चौराहा हाकर्स कार्नर के पास अवैध लोहे की तलवार लेकर घूम रहे एवं लोगो के बच्च दहसत फैलाने वाले आरोपी अमन अंसारी उर्फ काला उर्फ हुसैन पिता मोहम्मद सलीम अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह के पीछे थाना अमहिया रीवा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
Rewa Live News: गोलियों की आवाज से दहला चिल्ला बाजार! जाँच में जुटी पुलिस
इनकी रही मुख्य भमिकाः थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर , प्रआर 887 राम कृष्ण तिवारी, आर 25 अनूप त्रिपाठी आरक्षक 577 पीयूष मिश्रा की मुख्य भूमिका सराहनीय रही।