मध्यप्रदेशरीवा

Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार

Rewa Live News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज मेरा मन आनंद और प्रसन्नता से भरा है। भगवान बिरसामुण्डा के बलिदान दिवस पर कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प और सपना पूरा हो रहा है। कोल समाज के गौरव और सम्मान के प्रतीक कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार से इसका गौरव पुन: स्थापित होगा। साथ ही त्योंथर का गौरव भी पुन: लौटेगा। उन्होंने कहा कि गत दिनों सतना के कार्यक्रम में कोल समाज के लोगों ने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए यह बात कही उसी समय इसके जीर्णोद्धार एवं संरक्षण की घोषणा कर गई थी।

Rewa News: खुलेआम तलवार लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आज हमारा यह सपना पूरा होता दिख रहा है। साथ ही साथ  उन्होंने कहा कि कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार के साथ इसके किनारे में बहने वाली टमस नदी पर घाट एवं लॉन का निर्माण भी कराया जाएगा। कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार के साथ यहाँ कोल समाज के इतिहास और गौरव को भी डिस्प्ले किया जाएगा।

Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वैदिक रीति रिवाज एवं विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर त्योंथर में कोलगढ़ी के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार का भूमि-पूजन किया। जनजातीय कोल राजाओं द्वारा निर्मित प्राचीनतम कोल राजाओं के शान की प्रतीक कोलगढ़ी का 324 लाख 70 हजार रूपए से राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा जीर्णोद्धार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास भी किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान कोलगढ़ी पहुँचने पर कोल समाज ने परंपरागत नृत्य कोलदहका के साथ गुदुम की धुन पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुण्डा एवं माता शबरी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कोलगढ़ी परिसर का अवलोकन भी किया।

MP News: अजब – गजब है मध्य प्रदेश ! जहाँ श्मशान घाट हो गया चोरी

इस मौके पर सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह , रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला,  विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कोल समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button