मध्यप्रदेश

मऊगंज के धरना वीर विधायक की करतूत से देश की सबसे बड़ी पार्टी की शुद्धता पर खड़े हो रहे सवाल!

तो वहीं क्षेत्रीय जनता का खूब हो रहा मनोरंजन! विपक्षी नेता भी विधायक की नौटंकी पर कस रहे तंज़ ले रहे चुटकी!

मऊगंज – आज आप सब को एक बार फिर लिए चलते हैं मध्यप्रदेश के नवगठित जिला मऊगंज की ओर जहां के भारतीय जनता पार्टी के धरना वीर विधायक की नौटंकी इस समय पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है ! क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं विस्तार से! मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का एक विडियो वायरल होता है जिसमें वो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज के आगे साष्टांग दंडवत होते हुए नजर आ रहे हैं! इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक के कार्यलय में पहुंचे थे लेकिन मुलाकात नहीं होने की वजह से कार्यालय के सामने दंडवत होकर वापस आ गए!

आइए जानते हैं की नौटंकी बाज भाजपा विधायक की नौटंकी की असली वजह क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की लगभग दो महीने पहले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल देउरा गांव में धरना दिए थे उस समय आरोप लगाया की मंदिर में बनी बाउंड्री वॉल को कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा छति ग्रस्त किया गया है! मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रदीप पटेल चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों के ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज करवाना चाहते थे! जो नहीं हुआ जिससे नाराज विधायक खटखरी चौकी प्रभारी को धमकी दिए थे की तुम्हे नौकरी नहीं करनें दूंगा और उसी समय खटखरी चौकी अंतर्गत देउरा के महादेवन मंदिर में धरना बैठ गए! उस समय के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के ऊपर दबाव बनाया की चौकी प्रभारी को निलंबित किया जाए! और वहां पर उनके करीबी रिश्तेदार बृहस्पति पटेल को खटखरी चौकी का प्रभारी बनाया जाए! विधायक की बात का मान रखते हुए खटखरी चौकी प्रभारी को वहां से हटा दिया गया !

लेकिन उनके करीबी रिश्तेदार बृहस्पति पटेल को खटखरी चौकी का प्रभारी नहीं बनाया गया! जिसके चलते नाराज विधायक ने पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन की शिकायत पीएचक्यू तक की थी! उस धरना के माध्यम से विधायक प्रदीप पटेल क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने की पुरूजोर कोशिश की लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ के चलते ऐसा नहीं होने दिया! जिसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे की खास भूमिका रही! पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन का तबादला हो गया वो चले गए लेकिन विधायक प्रदीप पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे को हटाने के लिए आए दिन राजनीतिक दांव पेंच चलना शुरू कर दिये !

लेकिन जब सारे प्रयास विफल हुएं तो विधायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने साष्टांग दंडवत होकर अनर्गल आरोप लगाते हुए अपने साथ लेकर गए विडियो ग्राफर से विडियो सूट करवाया! और फिर अपने शोसल मिडिया टीम के माध्यम से उस विडियो को वायरल करवाया और यह आरोप लगाया गया की ज़िले में अवैध कारोबारियों का बोलबाला है ! जबकी वास्तविकता यह है की बीते दिनों में पुलिस विभाग द्वारा अवैध कारोबारियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है! अवैध कारोबारियों की कमर टूट गई यहां तक की पहली बार किसी लायसेंसी शराब ठिकेदार के ऊपर अवैध शराब पैकारी करने का अपराध पंजीबद्ध हुआं!

मिली जानकारी के अनुसार जिस शराब कारोबारी के ऊपर अपराध पंजीबद्ध हुआं वह विधायक प्रदीप पटेल का बहुत करीबी हैं विधायक को कमीशन के लिए हर महीने मोटी रकम दी जा रही थी! शराब कारोबारी के ऊपर विधायक प्रदीप पटेल का संरक्षण था ! जब उसके ऊपर अवैध शराब पैकारी कराने का अपराध पंजीबद्ध हुआ तो विधायक जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ऊपर खासे नाराज हुएं क्यों की यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा ही की गई थी घेराबंदी कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने शराब पैकारी करते हुए विधायक के चहेते ठेकेदार को पकडा था! जब संरक्षण नहीं तो रकम भी बंद हो गई जिस के चलते विधायक की आंख में किरकिरी की तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चुभने लगें!

कहा जाता है की जहर ही जहर को काटता है तो विधायक जी अवैध कारोबार का मुद्दा बनाकर अपनी अस्तरहीन नौटंकी एक बार फिर शुरू कर दिये! क्षेत्रीय लोगो और राजनैतिक जानकारों की मानें तो विधायक की इस नौटंकी का एक दूसरा पहलू भी है आइए उस पर भी गौर किया जाए! दरअसल विधायक प्रदीप पटेल घोर ब्रह्मण विरोधी है यह आरोप उनके ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई बार लगाया है! विधायक प्रदीप पटेल चाहते हैं की मऊगंज में पटेल राज कायम हो जाए! जिसको लेकर वह काफी कुछ प्रयास भी कर चुके हैं जिसका प्रमुख उदाहरण है की कुछ दिनों पहले ही शाहपुर थाना में धरना दिया और वहां के थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों को विधायक के दबाव में हटाया भी गया !और अब शाहपुर थाना में उनके रिश्तेदार ज्ञानेंद्र पटेल को सिंगरौली जिला से लाकर शाहपुर थाना प्रभारी बनाया गया! वहीं बात की जाए मऊगंज थाना की तो मऊगंज थाना के वर्तमान प्रभारी राजेश पटेल जो रिश्ते में उनके भतीजे है ! मऊगंज थाना की वर्तमान आरजक स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है!

जिला मऊगंज में वर्तमान स्थिति यह है की जिला के ज्यादातर कार्यालयों में पटेल राज कायम है! पीएचई एसडिओ पटेल, नगर परिषद मऊगंज सीएमओ पटेल ,जनपद हनुमना में तो पूरी तरह से सभी विभागों के प्रमुख पटेल वर्ग को ही बना दिया गया है स्थिति यह है की जितने भी पटेल वर्ग के लोग पंचायत सचिव है उनको इस नौटंकी बाज विधायक के दबाव में दो दो पंचायतो का प्रभार दिलवाया गया है और वह सभी व्यापक रूप से भ्रष्टाचार का अध्याय लिख रहे हैं! आप सबको बता दें की हनुमना जनपद में भ्रष्टाचार को लेकर एक साथ 15 लोगों के ऊपर अपराध पंजीबद्ध करने का आदेश हाईकोर्ट द्वारा दिया गया था! लेकिन इस नौटंकी बाज विधायक के दबाव में आजतक कोई भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही हैं! क्यों की उसमें ज्यादातर आरोपी पटेल वर्ग के है जो विधायक को हर महीने मोटी रकम देते है! मऊगंज में ब्रह्मण होना अभिशाप तो वहीं पटेल होना वरदान साबित हो रहा है! विपक्ष के नेता सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने प्रेस वार्ता करते हुए आरोपों लगाया है की विधायक प्रदीप पटेल की पैसे की भूख इस तरह है की जहा कमीशन कम हो जाएगा वहीं धरने पर बैठ जाते हैं!

विधायक की इस तरह की कार्यशैली पर अब कही ना कही देश की सबसे बड़ी पार्टी की रीति और नीति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं!

आपको बता दें के इस नौटंकी बाज विधायक को धरना वीर की उपलब्धि ऐसे ही हासिल नहीं हुई है ! और विधायक की यह पहली स्तरहीन नौटंकी भी नहीं है!पूर्व में भी इसी तरह से आए दिन कार्यालयों के सामने धरना देते रहे हैं ! असल में विधायक की साष्टांग वाली नौटंकी की असली वजह यह है की वह किसी ना किसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मऊगंज से हटाना चाहते हैं और उनके जगह पर अपने किसी करीबी को मऊगंज लाने का प्रयास कर रहे हैं! जिससे मऊगंज में फिर आरजकता बढ़े विधायक के एक फोन पर फर्जी अपराध दर्ज होने लगें क्योंकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे विधायक के फर्जी कार्यों में बाधा बने हुए हैं! जिसके चलते धरना वीर नौटंकी बाज विधायक तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं!

अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी नौटंकी बाज विधायक की मंशा कब तक पूरी करते हैं यह आने वाले कुछ ही दिनों में तय हो जाएगा! लेकिन पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात पर भी विचार करना होगा की मऊगंज को जातीय संघर्ष और आरजकता ना फैलने दें! एक नौटंकी बाज विधायक की लोलुपता को पूरा करने के लिए!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button