रीवा जिले से सटे सभी बॉर्डर सुरक्षा के लिहाज से किये गए सील
रीवा। 24 को होने वाली प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए हैं। मैदान और हेलीपैड को सुरक्षा घेरे में ले लिया। पूरे कार्यक्रम को लेकर करीब 3500 का बल रीवा आया है। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी एडीजी रीवा रहेंगे।
Rewa News: 24 अप्रैल रीवा में दुकानों का सोमवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश
दो डीआइजी बाहर से आए हैं। रीवा डीआइजी समेत तीन अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अतिरिक्त करीब 8 एसपी भी रीवा आए हैं। 20 एडिशनल एसपी, 57 डीएसपी भी पीएम ड्यूटी के लिए पहुंचे हैं। सबको मिलाकर करीब 87 अधिकारी रीवा आए हैं जिनके रुकने की व्यवस्था अलग-अलग स्थानों में की गई है।पीएम की सुरक्षा की पहली पंक्ति एसपीजी जवान संभालेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=PuTGfJDP48s
MCU REWA: मीडिया की पढ़ाई के लिए सर्वोत्तम माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय
मंच के बाहर, पार्किंग व हेलीपैड की सुरक्षा पुलिस के कंधों पर रहेगी। एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी द्वारा सुरक्षा इंतजामों की हर दिन समीक्षा की जा रही है। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। ग्राउंड के पास के 2500 परिवारों का सत्यापन हुआ है।