बड़ा खुलासा : जिस जल जीवन मिशन योजना का PM Modi करेंगे शिलान्यास , सिर्फ शोपीस बन कर रह गई ।
त्योंथर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी नलजल योजना सिर्फ दिखावे और कागजो तक सीमित रह सकी । आखिर जवाब दार कौन ?
त्योंथर जनपद के ग्राम पंचायत अंतर्गत नाल जल योजना बनी पानी टंकी शो पीस बनकर रह गई है। लोगों के घर-घर तक पेयजल आपूर्ति कराने का लक्ष्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की लापरवाही की वजह से धरी का धरी रह गई है। नलजल योजना शुरू कराने ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आप को बता दें कि वर्षो पहले नल जल योजना के तहत सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो में लाखों की लागत से नल जल योजना की सप्लाई और पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य अधूरा कराकर छोड़ दिया गया ताकि इस योजना के तहत ग्रामीणों के घर तक शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बहाल किया जा सके। किंतु सरकार की यह मंशा धरातल पर फेल हो गई है।
PM Narendra Modi in Rewa: पीएम के लिए बनाए रास्ते पर दौड़ी भाजपा के झंडे वाली कार…
विभागीय अधिकारियों ने लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने एवं नलजल योजना के सफल संचालन के लिए न तो अन्य औपचारिकतायें पूरी करना उचित समझा और अपना बला टालने की नीयत से आधे अधूरे हालात में ही नलजल योजना ग्राम पंचायतो में कुछ सो पीश तक सीमित है विभाग के इस गैर जिम्मेदाराना निर्णय से इस योजना में ग्रहण लग गया और सरकार का लोगो तक स्वच्छ पेयजलापूर्ति का लक्ष्य धरा का धरा रह गया। केई सालों से बंद पड़ी इस योजना को चालू कराने….. और विभागीय अधिकारी तक को जनता की परेशानियों से कोई मतलब नही, कुछ ग्रामपंचायतों में गांव से दूर निजी कार्य के लिए नलजल योजना का लाभ ठेकेदार द्वारा बोर करादिया गया जो गांव से कोई लेना देना नही है ।
https://www.youtube.com/watch?v=PuTGfJDP48s
Rewa News: जिला पंचायत सदस्य लालमन त्रिपाठी ,पानी की टंकी में चढ़कर करेंगे आमरण अनशन
ग्रामपंचायतो में अधिकारीयो द्वारा नलजल योजना ग्रामपंचायत को हैंडओवर करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया करते थे। वही आधी अधूरी हालत में होने के कारण नलजल योजना को शुरू करा पाना जिम्मेदारों के वश की बात थी परंतु पानी सप्लाई नही चालू करा पाए। कि पानी की टंकी व पाइप लाइन की मरम्मत कराकर त्योंथर ग्राम पंचायतों में पानी सप्लाई चालू कराई जाए।।