मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत बड़े धूमधाम से की है। प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जगह – जगह इस योजना का स्वागत किया कहीं दीप जलाकर तो कहीं मिठाई बाँट कर सब ने खूब सुर्खियां बटोरी।
राजनीतिक उठापटक के बीच बिपक्षी दलों ने इसे जनता के गुमराह करना बताया । कहा कि शिवराज सरकार जनता को बरगला रही है जनता को भटकने का काम कर रही है । प्रदेश में मंहगाई हर दिन बढ़ रही है उस पर सरकार नहीं बात करती। बेरोजगारी कि बात नहीं करती , युवा डिग्रियां लेकर भटक रहे है उनको कोई नहीं देख रहा ।
Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार
अभी हल ही में 09 जून को जिले के त्योंथर में कोलगढ़ी के जीर्डोंद्वार का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस पर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा कि चुनाव आते ही भाजपा सरकार वोट की राजनीति करना शुरू कर दी। इस गढ़ी के बनाने की क्या आवश्यकता थी जो पैसा सरकार इस गढ़ी को बनाने में लगा रही है वही पैसा किसी दूसरे कार्य शिक्षा , स्वास्थ्य जैसे कार्य में लगते इस गढ़ी का क्या उपयोग होगा। प्राचीनकाल से जो गढ़ी किले बने हुए हैं सरकार उनकी देखरेख नहीं कर पा रही हैं वो खंडहर हो गए ।
MP Live news: मुख्यमंत्री ने दिया संकेत प्रदेश में रिवर क्रूज़ की हो गी शुरुआत
बहनों के जीवन को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने का मेरा संकल्प आज साकार हुआ है। महिला सशक्तिकरण का स्वर्णिम अध्याय आज मध्यप्रदेश ने लिखा है।
अपनी सभी लाड़ली बहनों को प्रणाम करता हूँ और वचन देता हूँ कि आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। pic.twitter.com/YlOHdYg2rd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तो ये अंगड़ाई है तुम्हारा भाई अभी और देगा ये भैया पैसे का इंतजाम कर रहा है आगे अभी 1000/- से 1250/- रूपये करूंगा और धीरे धीरे इसे 3000/- रूपये तक ले जाऊंगा। प्रदेश में महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया है।