मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश भर में दीपोत्सव की तरह मनाया गया!

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत बड़े धूमधाम से की है। प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जगह – जगह इस योजना का स्वागत किया कहीं दीप जलाकर तो कहीं मिठाई बाँट कर सब ने खूब सुर्खियां बटोरी।

राजनीतिक उठापटक के बीच बिपक्षी दलों ने इसे जनता के गुमराह करना बताया । कहा कि शिवराज सरकार जनता को बरगला रही है जनता को भटकने का काम कर रही है । प्रदेश में मंहगाई हर दिन बढ़ रही है उस पर सरकार नहीं बात करती। बेरोजगारी कि बात नहीं करती , युवा डिग्रियां लेकर भटक रहे है उनको कोई नहीं देख रहा ।

Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार

अभी हल ही में 09 जून को जिले के त्योंथर में कोलगढ़ी के जीर्डोंद्वार का कार्यक्रम संपन्न हुआ  जिस पर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा कि चुनाव आते ही भाजपा सरकार वोट की राजनीति करना शुरू कर दी। इस गढ़ी के बनाने की क्या आवश्यकता थी जो पैसा सरकार इस गढ़ी को बनाने में लगा रही है वही पैसा किसी दूसरे कार्य शिक्षा , स्वास्थ्य जैसे कार्य में लगते इस गढ़ी का क्या उपयोग होगा। प्राचीनकाल से जो गढ़ी किले बने हुए हैं सरकार उनकी देखरेख नहीं कर पा रही हैं वो खंडहर हो गए ।

MP Live news: मुख्यमंत्री ने दिया संकेत प्रदेश में रिवर क्रूज़ की हो गी शुरुआत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तो ये अंगड़ाई है तुम्हारा भाई अभी और देगा ये भैया पैसे का इंतजाम कर रहा है आगे अभी 1000/- से 1250/- रूपये करूंगा और धीरे धीरे इसे 3000/- रूपये तक ले जाऊंगा। प्रदेश में महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button