क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के अहम बल्लेबाज ने लिया संन्यास, भारत के विरुद्ध ही खेला अपना आखिरी मैच.

Shaun Marsh Retirement IND vs AUS बॉर्डरगावस्कर सीरीज 2023 का अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है । इस मैच के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु मैदान में भी पहुंचे । इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम बल्लेबाज Shaun Mars ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और वनडे मैच से संन्यास की घोषणा की है। मार्श अब केवल T20 खेलते नजर आएंगे ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ खिलाड़ी शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और वनडे करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 साल के मार्श अब सिर्फ टी-20 फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे।

IPL स्टार-:

इंडियन प्रीमियर लीग विश्व की सबसे बड़ी लीग में से एक है । यहाँ सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं । इसके पहले ही सीजन में ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज (शॉन मार्श) ने धमाल मचाया था । अब ये अपनी नेशनल टीम ऑस्ट्रेलिया के वनडे फर्नेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला ले चुके हैं । इस Retirement की जानकारी शान मार्श ने ट्विटर प्लेटफार्म द्वारा दी है । Shaun Marsh ने 17 साल की छोटी उम्र में अपना प्रथम श्रेणी करियर शुरू किया और अब इतने साल बाद अपनी बल्लेबाजी की धाक जमाने के बाद रिटायरमेंट पर हैं । मार्श घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हैं ।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में-:

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मार्श कुल 183 मैचों में 32 बार नाबाद रहे । इस बीच 41.20 की औसत से इनके 12 हजार से ज्यादा रन भी दर्ज हैं । लेफ्ट हैंड बल्लेबाज वैसे भी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, शान मार्श भी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज थे इनके नाम से अच्छे गेंदबाज भी थर्राते थे । ये बहुत तेज तर्रार बल्लेबाजी करने के कारण किसी भी सिचुएशन से मैच बचाने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button