रीवा – ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर रीवा के आदेशानुसार रीवा शहर में यातायात को सुगम और सरल बनाने के लिए नये बस स्टैंड पर हो बसे फ्लाईओवर के नीचे खड़ी कर सवारिया बैठते थे और सड़क को जाम करके रखते थे ऐसी 6 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई इस कार्यवाही में परिवहन यातायात और समान थाने की टीम ने कार्यवाही की । वही सिरमौर चौक में लगने वाले फ़ूड वैन और बिना परमीशन के मॉडिफाई किए गए फास्ट फूड की गाड़ियों को जब्त कर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे । इन फ़ूड गाड़ियों की वजह से रास्तों पर यातायात बाधित होता है यह कार्यवाही परिवहन और यातायात विभाग के द्वारा की गई जिसमें 7 वाहनों को जब्त कर चालानी कार्यवाही की गई। इन वाहनों को समान थाना अमहिया और यातायात ठनो पर जब्त किया गया।इसके अलावा दोनों टीमों ने खनिज विभाग के साथ मिलकर रतहरा और रिंग रोड पर जाकर ईट गिट्टी और रेत की गाड़ियों पर कार्यवाही की गई जिसमें तीन रेत के वाहन जब्त किए गए और चार पर चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही रिंग पर स्थित ईट के भट्टे को खाली कराया गया जिसमें ईटे की गाड़ियां अवैध रूप से खड़ी होती थी। आज की इस कार्यवाही में 40 हज़ार रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।
इनका कहना है
शहर भर में फ़ूड वैन और बिना परमीशन के मॉडीफ़ाई किए गए फ़ास्ट फ़ूड की गाड़ियों को जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। RTO REWA