MP Congress: मध्य प्रदेश विधान सभा की तारीख घोषणा होते ही राजनैतिक पार्टियों की घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए पांच बड़ी सौगात देने का वादा किया है।
ये पांच बड़ी सौगातें देने का वादा किया है
- महिलाओं को मिलगा बिना किसी शर्त के हर माह 1500/- रूपये।
- गैस सिलेंडर मिलेगा 500/- रूपये में ।
- 100 यूनिट बिजली का बिल माफ़ एवं 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ।
- किसानो का कर्ज माफ़ होगा।
- पुरानी पेंसन योजना लागू होगी ।
आप को बता दें अभी पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं के खाते में 1000/- रूपये के राशि ट्रांसफर किया है ।
MP News: आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता को मिलेगा 1.25 लाख रुपये! सहायिका को एक लाख रूपये की राशि!
कमलनाथ के साथ, पाँच बड़ी सौग़ात
❤️ गैस सिलेंडर ₹500 मे देंगे
🩷 हर महिला को ₹1500 महीने देंगे
💛 100 यूनिट बिजली माफ, 200 हाफ
💚 किसानों का कर्ज होगा माफ
💙 पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।“थामेंगे हाथ, आ रहे कमलनाथ” pic.twitter.com/Y3PMaoPJlr
— MP Congress (@INCMP) June 11, 2023