मध्यप्रदेशरीवा

Rewa News: मऊगंज पुलिस ने नशीली कफ सिरफ के तस्कर को किया गिरफ्तार

Rewa News: मऊगंज पुलिस ने नशीली कफ सिरफ के तस्कर को किया गिरफ्तार

मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के हमराह स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि राजू भरपरी उर्फ नहीद खान एवं नागेन्द्र कोन निवासी मऊगंज पुरेहटा के कल्लू जायसवाल निवासी गाडा के पास अवैध नशीली कफ सिरफ खरीदी करने जेल रोडगंज तरफ स्कूटी से गए है ।

REWA लोकायुक्त की एक और बड़ी कारवाही ! ASI 5000/-रुपए रिश्वत लेते हुए थाने के पास पकड़ाया

सूचना से तत्काल अधिकारियों को अवगत कराया जाकर निर्देशानुसार थाना प्रभारी मऊगंज के नेतृत्व में दो पार्टियों का गठन कर मुखबिर द्वारा बताये गए जेल रोड मऊगंज तरफ सर्विंग करायी गई देखा गया कि शहीद खान एवं नागेन्द्र कोल अपनी स्कूटी लिये मऊगंज जेल के पास बल्लू जायसवान निवासी गाड नशीना कफ सिरफ की डिलेवरी प्राप्त कर रहा था कि तभी घेराबंदी कर दबिश दी गई तो मौके से शहीद खान एवं नागेन्द्र कोल एक बोरी में अवैध नशीली कफ सिरप लिये दस्तयाब हुए ।

जिस पर विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए 65 शीशी ऑनरेक्स नशीली कफ सिरप जन की गई तथा आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 8.21.22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है ।

Rewa News: चाकघाट पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा ! आरोपियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

जप्ती

1. ऑनरेक्स नशीली कफ सिरप 65 शीशी कुल कीमती 9750 रुपये 2. एक अदद पुरानी इस्तेमाली स्कूटर कीमती 30000 रूपये 3. नगदी रकम 850 रूपये

गिरफ्तार आरोपी

1. राजू भरथरी उर्फ शहीद खान पिता हमीद खान उम्र 40 वर्ष निवासी मऊगंज वार्ड क्र . 10 थाना मऊगंज जिला रीवा 2. नागू कोल उर्फ नागेन्द्र कोल पिता बालाराम कोल उम्र 28 वर्ष निवासी पुरेहटा वार्ड क्र . 12 थाना मऊगंज जिला रीवा

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक राजकुमार मिश्रा , उप बी.सी. विश्वास , सउनि राजकुमार पाठक प्रधान आरक्षक 275 राजेन्द्र सिंह आरक्षक 1156 बीरेन्द्र शुक्ला आरक्षक 1193 अवनीश पाण्डेय आरक्षक 432 जयप्रकाश तिवारी आरक्षक 1168 विवेक यादव , आरक्षक 777 नीलेश सिंह , आरक्षक 71 पवन मेडा का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button