मध्यप्रदेशरीवा

MP news: बूँद – बूँद पानी के लिए तरस रही मामा शिवराज की लाड़ली बहनें

MP news: बूँद – बूँद पानी के लिए तरस रही मामा शिवराज की लाड़ली बहनें

मध्य प्रदेश सरकार बीते माह पूर्व विकास यात्रा निकालकर प्रत्येक गावो में लोगों को बताई कि हमने क्या काम किया है,विकास यात्रा के दौरान बताया गया कि चौतरफा विकास किया गया , लेकिन त्योथर जनपद पंचायत के बरहा गांव से ऐसा मामला सामने आया है जो विकास यात्रा के साथ साथ नल जल योजना की भी पोल खोल रहा है।

बरहा गांव में बीते कई महीनों से यहां के हैंडपंप खराब है जल नल योजना भी ठप्प है ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायतें भी की गई  लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई साथ ही यहां पर लगी नल जल योजना भी पूरी तरीके से निष्क्रिय है।

Rewa News: एक बार फिर आबकारी विभाग की काली करतूत उजागर।।

नल जल योजना की कहीं  मोटर जला है तो कहीं पर लाइन ही नहीं लगी है, छाती पीट-पीटकर पूरे मध्यप्रदेश की 23 साल से 59 साल तक की महिलाओं को अपनी बहन बताने वाले मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ध्यान आखिर इस ओर नहीं जा रहा है, जबकि कई बार 181 सहित कार्यालय में भी शिकायत की जा चुकी है उसके बावजूद भी मामा की यह लाडली बहनें अपने गांव से 2 किलोमीटर से भी ज्यादा चलकर पानी लाने के लिए मजबूर है।

Rewa News: भोज परीक्षा के मानदेय वितरण मे फर्जी हस्ताक्षर कर राशि गबन करने का है मामला

पीएचई विभाग के एसडीओ सहित जिला तक के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है जबकि वर्तमान एसडीओ साहब मुख्यालय में ना रह कर रीवा से अपडाउन कर चला रहे विभाग वही कुछ दिन पूर्व भी रीवा के तत्कालीन कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा समीक्षा बैठक में भी नल जल योजना की पंचायत सचिवों ने पोल खोल कर रख दी थी अगर बात की जाए खराब हैंडपंप की तो त्यौंथर जनपद पंचायत अंतर्गत ज्यादातर गावो में खराब पड़े है। ग्रामीणों के द्वारा लगातार कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद भी कोई निदान नहीं निकल पाता है और ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान रहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button