MP News Live: सागर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बीना थाना की नई बस्ती चौकी प्रभारी को एक होटल में 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। चौकी प्रभारी एक्सीडेंट के मामले में न्यायालय के आदेश के बाद बस को छोड़ने के एवज में रिश्वत ले रहे थे, तभी लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त निरीक्षक केपीएस बेन ने बताया कि फरियादी ईशान उर्फ गोलू पिता अशोक साहू निवासी राम वार्ड बड़ी बजरिया बीना की बस का एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट के मामले में न्यायालय से बस को छोड़ने के आदेश भी हो गए थे। लेकिन, नई बस्ती चौकी प्रभारी पीयूष साहू बस को नहीं छोड़ रहे थे और रिश्वत की मांग कर रहे थे।
फरियादी ईशान उर्फ गोलू साहू ने बताया चौकी प्रभारी पीयूष साहू न्यायालय के आदेश के बाद भी उनकी बस नहीं छोड़ रहे थे। उन्होंने इसके एवज में 50 हजार रूपए की मांग की थी। लेकिन, 30 हजार रूपए में सौदा पक्का हुआ था। इसके बाद उन्होंने सागर लोकायुक्त में शिकायत की।
लोकायुक्त निरीक्षक केपीएस बेन ने शिकायत का सत्यापन किया और पुष्टि होने के बाद ईशान साहू को 30 हजार देकर चौकी प्रभारी को देने के लिए रवाना किया। ईशान ने जैसे ही स्टेशन रोड स्थित होटल नटराज फूड पार्क में चौकी प्रभारी पीयूष साहू को 30 हजार रुपए दिए लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने चौकी प्रभारी पीयूष साहू पर नई बस्ती में पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई में प्रमुख रूप से उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा सहित लोकायुक्त की टीम मौजूद थी।