मध्यप्रदेश

MP News: सृष्टि को बोरबेल से निकलने का कार्य लगातार जारी है ! ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा

MP News: घटना सीहोर जिए के ग्राम मुंगावली की है जहाँ ढाई साल की बच्ची सृष्टि अपने पिता राहुल कुशवाहा के साथ दोपहर करीब एक बजे आई थी जो कि बोरबेल में गिर गई। सृष्टि के बोरबेल में गिरने की खबर मिलते ही जिला प्रसाशन ने टीम के साथ तत्काल पहुँच कर रेस्क्यू शुरू किया जिसमे एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटना वाले स्थान पर पहुँच गई ।

Success Story: मध्य प्रदेश के युवक ने रचा इतिहास !आत्मनिर्भर भारत के लिए बना मिशाल

सृष्टि को बोरबेल से निकलने के लिए लगातार प्रसाशनिक टीम लगी हुई है । बोरबेल के अंदर पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा है एवं कमरे के जरिये मॉनिटरिंग की जा रही है । इस रहत एवं बचाव में 6 बड़ी पोकलेन मशीने , जेसीबी एवं डम्पर लगातार कर कर रहे हैं । घटना स्थल में एम्बुलेंस के साथ साथ अन्य मशीनरी उपकरण मौजीद हैं ।

MCU REWA: मीडिया की पढ़ाई के लिए सर्वोत्तम माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय

भोपाल से कमिश्नर मालसिंह भयड़िया, प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, डीआईजी मोनिका शुक्ला, एसपी मयंक अवस्थी , सहित जिले के अन्य अधिकारीगण घटनास्थल में मौजूद हैं ।घटना की जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लगते ही तत्काल प्रसाशनिक टीम को निर्देश दिया कि बिटिया को जल्द से जल्द निकालने का प्रयास करो । बच्ची को कोई तकलीफ नहीं होने पाए इसके लिए जरुरत कि चीजें उपलब्ध कराइये। कोई कमी नहीं होने पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button