MP Police: मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व एडीजीपी एमपी द्विवेदी का आज़ दिनांक 10 जून को दुखद निधन हुआ।विंध्य के रीवा जिले जवा तहसील ग्रा पं जोन्हा के पुश्तैनी निवासी थे।श्री एमपी द्विवेदी वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे तथा पुलिस विभाग के अपने लंबे कार्यकाल में वे मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवा दी थी।झाबुआ रतलाम छतरपुर टीकमगढ़ जिलों में पुलिस अधीक्षक रहे।
Rewa News: रीवा पुलिस की तत्परता से महिला का बैग मिला वापस
छतरपुर के डीआईजी व उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रहे साथ ही सीआईडी में सेवा दी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त हुए थे।श्री द्विवेदी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 2003 में राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा मेडल तथा 2015 में राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया।श्री द्विवेदी मानस मर्मज्ञ थे व सेवानिवृत्ति पश्चात् रामचरितमानस की टीकाएं उनकी सरल व्याख्या व साथ ही विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में सतत सक्रिय रहते थे।भोपाल में शोकाकुल परिवार में उनके पुत्र श्री अंकुर द्विवेदी, पुत्रवधु प्रदेश भाजपा नेत्री श्रीमती वंदना द्विवेदी पुत्र श्री विपुल द्विवेदी हैं.
Rewa Live News: कोलगढ़ी त्योंथर का 324 लाख रूपये से होगा जीर्णोद्धार
मध्य प्रदेश पुलिस के महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना,पुलिस अधीक्षक भोपाल,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई व राजकीय सम्मान के साथ उनको 10 जून को भोपाल स्थित भदभदा विश्राम घाट में अंतिम विदाई दी गई.