मध्यप्रदेशरीवा

राष्ट्रीय रंगअलख नाट्योत्सव 2023 : फणीश्वरनाथ रेणु रचित “नकबेसर” की रोचक प्रस्तुति के साथ पांच दिवसीय नाट्योत्सव सम्पन्न ।

अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय के विधि सभागार में आयोजित राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव का समापन हुआ । संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग से आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत, मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र रीवा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव के नौवें संस्करण में पांचवे दिवस मुख्य अतिथि कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य के आशीर्वचन से दिवस की विधिवत शुरुआत हुई । विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि रंग अलख नाट्योत्सव कला संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा । इस आयोजन में बच्चों और दर्शकों के लिए ज्ञानवर्धक नाट्य प्रस्तुतियां हुई हैं । बड़ी बात यह कि आयोजन कर रहे सभी कलाकार इसी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं । जिन्होंने अपने अध्ययन के दिनों में सीखी कला को आगे बढ़ाने का कार्य किया है ।

राष्ट्रीय रंगअलख नाट्योत्सव 2023

रंग अलख नाट्योत्सव में नाटक से पहले पूर्वरंग की प्रस्तुति में अंतरराष्ट्रीय लोक नर्तक राजमणि तिवारी के दल ने दुलदुल घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी । यह लोकनृत्य लुप्त होने की कगार में पहुंच गया था । इसी बीच राजमणि तिवारी भोला ने इस नृत्य को आगे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु । अपने बालक सहित अनेक बच्चों को सिखाया । उन्ही प्रशिक्षित कलाकरों ने पूर्व रंग में मनोहर प्रस्तुति भी की है । जिनमे राजवीर तिवारी, बादल नट,रत्नेश गोस्वामी मुख्य कलाकार रहे ।

राष्ट्रीय रंगअलख नाट्योत्सव 2023

 

सघन भोपाल की नाट्य प्रस्तुति-:

समापन दिवस की नाट्य प्रस्तुति में नाटक “नकबेसर” का मंचन हुआ । इसका लेखन फणीश्वरनाथ रेणु और निर्देशन आनन्द मिश्रा ने किया, प्रस्तुति सघन सोसाइटी भोपाल की थी, कलाकारों के द्वारा मंचित नाटक में लेखक के द्वारा लिखे हुए संवादों का बेहतरीन तरीके से प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।
मण्डप की अध्यक्ष चन्द्रकान्ता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष नाट्योत्सव और बेहतर हुआ है । इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हमने नया सम्मान शुरू किया है । जिससे अब तक विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले 75 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है ।

राष्ट्रीय रंगअलख नाट्योत्सव 2023
राष्ट्रीय रंग अलख
राष्ट्रीय रंगअलख नाट्योत्सव 2023

कला साधक सम्मान

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकार, शिल्पकार, लोककला, साहित्यकार, पत्रकार आदि प्रमुख हस्ताक्षरों को ‘रंग कुटुम्ब सम्मान’ दिया गया । जिनमे विपुल सिंह को रंगकर्म,आस्था धवन को रंगकर्म, भृगु नन्द पाण्डेय को साहित्य, राखी सिंह को खेल के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। इस नाट्योत्सव में मंच संचालन विनोद मिश्रा ने किया ने किया। आभार प्रदर्शन करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि नाट्योत्सव में पधारे सभी अतिथि कला प्रेमी दर्शको के हम आभारी हैं । हम अपने अपने सभी सहयोगियों सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों के भी आभारी है जिन्होंने आयोजन को वृहदता प्रदान की है ।

राष्ट्रीय रंगअलख नाट्योत्सव 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button