उत्तर प्रदेश

Raja Bhaiya: 28 वर्ष बाद मजबूत रिश्ते की डोर अंततः टूट गई ! पूर्व मंत्री विधायक राजा भैया पत्नी से लेंगे तलाक

Raja Bhaiya: 28 वर्ष बाद मजबूत रिश्ते की डोर अंततः टूट गई ! पूर्व मंत्री विधायक राजा भैया पत्नी से लेंगे तलाक

पूर्व मंत्री, कुंडा के बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल (Jansatta Dal) प्रमुख रघुराज प्रताप  सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) अपनी पत्नी भानवी को तलाक देंगे. राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी कुमारी (Bhanvi Kumari) के बीच जारी रिश्तों की कड़वाहट अब कोर्ट (Court) तक पहुंच गई है. राजा भैया (Raja Bhaiya) ने पत्नी भानवी कुमारी (Bhanvi Kumari)  से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है. राजा भैया (Raja Bhaiya) की अर्जी पर 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे दिल्ली पारिवारिक न्यायालय सुनवाई करेगा।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: ‘संत और सनातनी एक हो जाएं तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता’

मशहूर टीवी एक्टर ने अपनी बीवी पर लगाया गंदा आरोप, कहा-‘भाई के साथ रिलेशनशिप में रह रही मेरी बीवी ‘

गौरतलब है कि प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में भदरी (Bhadari) रियासत कुंडा (Kunda) के युवराज रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की शादी साल 1995 में बस्ती राजघराने की बेटी भानवी कुमारी (Bhanvi Kumari)के साथ हुई थी. भानवी कुमारी (Bhanvi Kumari) बस्ती के छोटे कुंवर रवि प्रताप सिंह (Kunwar Ravi Pratap Singh ) की तीसरी बेटी हैं. उनका जन्म 10 जुला ई 1974 को हुआ था. दोनों परिवारों की मर्जी से साल 1995 में इनकी शादी हुई. इन्हें दो बेटे और दो बेटियां हुई. बेटे का नाम शिवराज सिंह (Shivraj Singh) और बृजराज सिंह (Brijraj Singh) है. जबकि बेटियों का नामकरण राघवी (Raghvi) और बृजेश्वरी (Brijeshwari) के रूप में किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button