Rewa News: अवैध शराब के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rewa News: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक सिंह के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री विवेक कुमार लाल एंव एसडीओपी महोदय त्योथर श्री समरजीत सिंह परिहार के मार्गदर्शन में चाकघाट थाना पुलिस व्दारा नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 12/04/2023 को मल्लहटी टोला चाकघाट में 02 नफर आरोपीगणों के कब्जे से अवैध हाँथ भट्टी से बनी देशी महुहा शराब एंव ग्राम बघेड़ी व ग्राम फरहदी से 02 नफर आरोपीगणों से बियर व देसी प्लेन मदिरा मसाला जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।
Rewa News: पुलिस ने सट्टापर्ची के साथ सटोरियों को किया गिरफ्तार
आरोपिया अंजू देवी के विरुद्ध अप.क्र.66/ 2023 एंव आरोपी रामआसरे माझी के विरूद्ध अप.क्र.67/2023, आरोपी शिव प्रसाद केवट के विरुद्ध अप.क्र.68/2023 एंव आरोपी कुलपति भुंजवा के विरूद्ध अप.क्र.69/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
umesh pal murder case: असद अहमद और मोहम्मद गुलाम एनकाउंटर में ढेर ! UP STF ने झाँसी में मिटटी में मिला दिया
जप्त मशरूका
01. 10 लीटर हाँथ भट्ठी शराब कीमती – 1000 रूपये
02. 11 लीटर हाँथ भट्टी शराब कीमती – 1100 रूपये
03. 12 बाटल वियर व 16 नग केन कीमती – 2880 रूपये
04. 47 पाव देशी मदिरा मसाला कीमती- 3290 रूपये।
पकड़े गए आरोपी
01. अंजू मांझी पति भाईलाल माझी उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 मल्लहटी टोला चाकघाट थाना चाकघाट जिला रीवा (म.प्र.)
02. रामआसरे मांझी पिता स्व. रामधारी माझी उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 मल्लहटी टोला चाकघाट थाना चाकघाट जिला रीवा (म.प्र.)
03. शिव प्रसाद केवट पिता रामजतन केवट उम्र 38 वर्ष निवासी बघेड़ी सतपुरा रोड थाना चाकघाट जिला रीवा (म.प्र.)
04. कुलपति भुंजवा पिता राममिलन भुंजवा उम्र 35 वर्ष निवासी फरहदी थाना चाकघाट जिला रीवा (म.प्र.)
इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक पटेल, सउनि श्रीकुमार तिवारी, बृजभान सिंह, आर. 606 सोनू सिंह, आर. 1073 विजय कुमार वैश्य, आर. 557 सुरेन्द्र मिश्रा, आर. 1165 विमलेश मौर्य, आर. 1140 अनूप पटेल, आर.542 राजवीर प्रजापति, आर. 635 के. पी. सिंह व आर. 48 देवेन्द्र शुक्ला।