मध्यप्रदेशरीवा

रीवा पुलिस द्वारा शहर के समस्‍त सामाजिक संस्‍थाओं एवं शहर के प्रतिष्ठित जनों के साथ बैठक आयोजित कर साथ कार्य करने का लिया निर्णय

रीवा पुलिस कंटोल रूम रीवा में  नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी, थाना प्रभारी सि०लाईन हितेन्‍द्र नाथ शर्मा, थाना प्रभारी अमहिया उनि अरविंद राठौर, के द्वारा रीवा शहर के विभिन्‍न सामाजिक संस्‍थाओं एवं शहर के सामाजिक प्रतिष्ठित जनों के साथ बैठक आयोजित कर शहर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं सुगम यातायात व्‍यवस्‍था बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया। व्‍यवस्‍था बनाने के लिये निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर चर्चा की गई एवं अपील की गई। शहर के कालोनी वासियों से अपील करे कि समस्‍त रहवासी अपने कालोनियों में सुरक्षा गार्ड नियुक्‍त करें।

व्‍यवसायी प्रतिष्‍ठानों, निजी संस्‍थानों को उच्‍च क्‍वालिटी के कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करें जिनका फोकर सडक पर रहे ताकि उनके आस-पास के क्षेत्र सुरक्षित रहे।
नशे के गिरफत में आये नाबालिगों को खेल,संगीत, डांस इत्‍यादि गतिविधियों के माध्‍यम से जोडे एवं उनके नशे की लत दूर करवाने का प्रयास करें।
सौर्य दल का गठन कर नशे का अवैध काम करने वालों महिलाओं/पुरूषों की गतिविधियों पर नजर रखना एवं कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचित करे।
यातायात व्‍यवस्‍था सुगम बनाने के उद्देश्‍य से टैफिक वार्डेन के रूप में स्‍कूली छात्र-छात्रओं और शहर के युवाओं को टैफिक पुलिस के साथ समय-समय पर कार्य करने हेतु प्रेरित करना एवं वाहन पार्किंग उचित स्‍थान पर करने हेतु लोगों को जागरूक करे।

उक्‍त बैठक में अभिराज सिंह सोशल वर्कर, ममता सिंह बाल अपराध विशेषज्ञ, गोवर्धन फाउडेंशन से अभिषेक सिह, जिला फुटबाल संघ रीवा से मो० कासिम खान, आटो संघ से रमाकांत तिवारी, युवा एकता परिषद से अमर पासी, ढेकहा से सज्‍जन पाण्‍डेय, सुदिशा फाउंडेशन से निशा जायसवाल, श्‍लेषा शुक्‍ला, अमन सिह, दीपक वाघवानी, एवं विभिन सामाजिक कार्यकर्ता एवं शहर के प्रतिष्ठित जन सम्मिलित हुये उपस्थित समस्‍त जनों के द्वारा पुलिस के साथ कार्य करने हेतु सहमति दी गई एवं जागरूकता फैलाने हेतु शपथ ली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button