रीवा जिला सीईओ का कृत्य अमानवीय चुने हुए जनप्रतिनिधि का अपमान करने का अधिकार नहीं!
रीवा। जिला पंचायत रीवा सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत वार्ड 15 के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी निर्धारित एजेंडे के अनुसार अपनी बात रख रहे थे जिसको लेकर जिला सीईओ सौरभ संजय सोनवड़े के द्वारा उनकी सदस्यता समाप्त करने की धमकी दी गई जिसको लेकर सदस्यों द्वारा बहिर्गमन कर दिया गया इसके बाद लालमणि त्रिपाठी धरने पर बैठ गए जिसको लेकर सीओ साहब बौखला गए और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया।
Rewa Education Dept. News: रीवा जिले के ये शिक्षक होंगे निलंबित
यह कृत्य एक अधिकारी के द्वारा कराया जा रहा था जो निंदनीय है ? एक तरफ राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जा रहा है। दूसरा वाक्य रीवा में देखने को मिला है जिससे चुने हुए जनप्रतिनिधि में आक्रोश व्याप्त है। लालमणि त्रिपाठी के ऊपर हिटलर शाही जैसे कृत्य करने वाले अधिकारी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। उपरोक्त बातें वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता शिवेंद्र सिंह जरहा ने कहा है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है। इस पर कार्यवाही होनी चाहिए इस सरकार पर कर्मचारी किसी की बात नहीं सुनते हैं। ऊपर से अपनी धौंस जमाते रहते हैं मैं ऐसे कृत्य की निंदा करता हूं और लालमणि त्रिपाठी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं।