umesh pal murder case: असद अहमद और मोहम्मद गुलाम एनकाउंटर में ढेर ! UP STF ने झाँसी में मिटटी में मिला दिया
umesh pal murder case में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी . यूपी STF ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को मिटटी में मिला दिया दिया है. और साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े मर्डर करने वाला मोहम्मद गुलाम भी एनकाउंटर में ढेर . यूपी STF के एडीजी अमिताभ यश (ADG Amitabh Yash) ने इसकी पुष्टि कर दी है.
Shraddha Murder Case – श्रद्धा मर्डर केस को लेकर मुंबई के डॉक्टर का बड़ा दावा, श्रद्धा ने फोन पर की थी बात; जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल मर्डर केस में शूटर असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है . झांसी में UP STF के डिप्टी एसपी नवेंदु (DY SP Navendu) और डिप्टी एसपी विमल (DY SP Vimal)की अगुवाई में ५०००००/- के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिला है.
एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है. दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों में से दो को ढेर कर दिया गया. यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया. इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है.
पारीछा डैम के इलाके में छिपे थे दोनों शूटर
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम आज झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे. यूपी एसटीएफ के ADG Amitabh Yash ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया. 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया.