रीवा

पुलिस कंट्रोल रूम में 2 दिवसीय जोन स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

पुलिस कंट्रोल रूम में 2 दिवसीय जोन स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।

रीवा पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में आयोजित 02 दिवसीय जोन स्तरीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन के दौरान अति0 पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के0पी0 वेंकाटेश्वर राव, प्रशिक्षू आई०पी०एस० अमित सोनी, अति० पुलिस अधीक्षक मउगंज विवेक लाल, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, सूबेदार शिवानन्‍द द्विवेदी, उनि सपना मिश्रा उपस्थित रहे।

Rewa News: संभागीय आयुक्त रीवा ने कलेक्टर रीवा को भेजा पत्र कहा आबकारी अधिनियम के उल्लंघन पर करें कार्यवाही

प्रशिक्षण के दौरान अनुज अग्रवाल सायबर एक्‍सपर्ट के द्वारा सोशल मीडिया इनवेस्टिगेशन फ्राम एफआईआर टू चार्जसीट थ्रेा केश स्‍टडी एण्‍ड क्रिप्‍टों करेंसी, सांकेतिक भाषा एक्‍सपर्ट सोनाली श्रीवास्‍तव के द्वारा साईन लाग्‍वेंज फार डीफ एण्‍ड डम्‍ब, डा० दिवाकर सिंह के द्वारा स्‍टेस मैनेजमेंट के बारे में, सायबर सेल प्रभारी रीवा निरी० श्री वीरेन्‍द्र पटेल द्वारा मोबाईल फारेंसिंक, सीडीआर, एण्‍ड आईपीडीआर एण्‍ड कलेक्‍शन आफ डिजिटल एवीडेंश एण्‍ड आॅनलाईन बैंकिंग फ्राड विषय पर व्याख्यान दिया।

Vidhansabha Chunav: रीवा विधानसभा सीट बीजेपी से दूर जाती दिख रही है?

प्रशिक्षण में रीवा जोन के चारों जिले से उपपुलिस अधीक्षक से उपनिरीक्षक स्तर के 40 अधिकारी सम्मिलित हुये। प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात अति0 पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के0पी0 वेंकाटेश्वर राव ने  समस्त प्रशिक्षण लेने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button