Rewa News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में व्याप्त अनियमितता एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा छह सूत्री ज्ञापन
Rewa News: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जवा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में व्याप्त अनियमितता एवं विभिन्न समस्याओं का छह सूत्री ज्ञापन , आक्रोशित काग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 4:00 बजे तहसीलदार को सौंपा गया । ज्ञापन में अस्पताल सामग्री की निरन्तर हो रही चोरी, 6 चिकित्सकों की नियमित पदस्थापना, वाटर कूलर लगाए जाने, संबल योजना के अंतर्गत अपात्र प्रसूताओं को अनियमित भुगतान, बीएमओ एवं बी ई ई के मुख्यालय में न रहने से चरमराई अस्पताल व्यवस्था से आक्रोशित पार्टी पदाधिकारियों ने 27 अप्रैल तक जांच की मांग की है।
Rewa News: 16 वर्षीय नावालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द
https://www.youtube.com/watch?v=OTDr6XckHfg
समस्या निराकरण न होने पर 28 अप्रैल से अस्पताल के सामने तीन दिवसीय क्रमिक अनशन किए जाने का उल्लेख भी ज्ञापन पत्र में किया । इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शिवबालक पान्डेय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धानेद्र द्विवेदी, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस तरुणेन्द द्विवेदी, प्रभाकर पटेल पूर्व अध्यक्ष, स्वराजी सिंह ,
राम प्रभाव विश्वकर्मा ,धनेंद्र नत्थू पांडे प्रभाकर पटेल मंडल अध्यक्ष, बृजेंद्रनाथ दुबेदी मंडल अध्यक्ष, लाखन सिंह, मंडल अध्यक्ष, हर गोपाल सिंह, रामनरेश तिवारी सेक्टर अध्यक्ष ,छोटेलाल आदिवासी, देवेंद्र मिश्रा, सेक्टर अध्यक्ष सचिन तिवारी सेक्टर अध्यक्ष अमित तिवारी विवेक पांडे शिवराम प्रजापति विकाश पाठक प्रदीप सिंह शांति प्रकाश दुबे सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।