Rewa News: जिला पंचायत सदस्य लालमन त्रिपाठी ,पानी की टंकी में चढ़कर करेंगे आमरण अनशन
Rewa News: स्थानीय प्रशासन दंडाधिकारी तहसील मुख्यालय गुढ़ को लेख द्वारा अवगत कराते हुए इसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ग्राम पंचायत दुआरी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान तहसील गुढ़ अंतर्गत पहाड़ी अंचल होने के कारण दुआरी पट पर आदिवासी हरिजन बस्ती में
कई वर्षों पहले विशाल 5000 लीटर पानी की टंकी का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया था और इस विश्वास के साथ मान लिया गया कि आदिवासी हरिजन बस्ती पटपर में पानी की टंकी नल सप्लाई द्वारा पानी हर घर में पहुंच जाएगा लेकिन आज तक यह सपना अपूर्ण होकर सरकार के सामने आज भी खड़ा हुआ है.
Rewa Crime News: गुढ़ पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जबकि इस कार्य का उत्तर दायित्व पीएचई विभाग और कुछ दिन पंचायत को सौंपा गया था इसके बाद भी आज तक आदिवासी हरिजन बस्ती पटपर पर पानी टंकी नल सप्लाई के द्वारा पूर्ति नहीं हो पाई बोर और हैंडपंप ड्राइ सूखे हुए हैं जबकि आज केंद्र सरकार पुनः एक बार हर घर नल मीठा पानी पहुंचाने की योजना पानी की टंकी द्वारा जल मिशन नल जल योजना के तहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा इसी को देखते हुए कि पानी की टंकी
Rewa News: रीवा में इन दिनों PM मोदी के आने को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं ! कलेक्टर एसपी ने किया निरिक्षण
दुआरी गांव में तो बनी हुई है इसके द्वारा आदिवासी हरिजन बस्ती में पानी अनवरत रूप से पहुंचाया जाए लेकिन आज तक नल जल मिशन नल जल योजना विभाग के द्वारा ना ही पीएचई विभाग कोई ठोस कदम उठा पाया और ना स्थानीय शासन प्रशासन को यह जानकारी होने के बाद भी विभाग की घोरलापरवाही प्रति कोई दिशा निर्देश जारी नही हो रहा है.
अभी गर्मी के मौसम में वैकल्पिक व्यवस्था लागू नही हुई इसी को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य लालमन त्रिपाठी द्वारा 20 अप्रैल को दुआरी गांव आदिवासी हरिजन बस्ती पटपर में पानी की टंकी में चढ़कर आदिवासी हरिजन बस्ती को पानी पहुंचाओ सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है