मध्यप्रदेशरीवा

हनुमना पुलिस ने अवैध खनिज परिवहन करते हाईवा को किया जप्त

हनुमना पुलिस ने अवैध खनिज परिवहन करते हाईवा को किया जप्त

रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्गदर्शन पर हनुमाना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में आज दिनांक 19 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे के करीब चौकी पिपराही के सामने हनुमना अमिलिया रोड में हाइवा क्रमांक एमपी 17 एच एच 4563 मिला जिसमें खनिज गिट्टी लोड थी जिसे रुकवाया गया चालक से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन केवट पिता शिव प्रसाद केवट उम्र भी 28 साल निवासी उमरी थाना मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश का होना बताया।

Rewa : शॉपिंग करने के लिए रीवा की इस दुकान में मिल रहा कपड़ों में भारी छूट! जल्दी करें कही देर न हो जाये

Rewa News: PM Narendra Modi के दौरे को लेकर रीवा पुलिस हुई सख्त

https://youtu.be/8ofj0lbIFk8

जिससे उपरोक्त हाइवा एवं हाइवा में लोड खनिज गिट्टी के संबंध में बैध कागज चाहे गए जो कोई दस्तावेज ना होना बताया जो वाहन हाइवा क्रमांक एमपी 17 एचएच 4563 में लोड गिट्टी कीमत तकरीबन ₹40000 की चोरी कर बिना शासकीय खनिज रॉयल्टी के परिवहन करना पाया जाने से उपरोक्त था चालक तथा वाहन स्वामी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 379,414 आईपीसी 421 खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले उपनिरीक्षक प्रज्ञा पटेल संतोष सिंह इंद्रेश पांडे तौसीफ खान पुष्पराज तिवारी नितिन शुक्ला अमन सोलंकी बृजेश अहिरवार संजीव यादव सुरेंद्र यादव शुभम दुबे कन्हैया सिंह पटेल दिवाकर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button