बड़ी खबर : मंदिरों की जमीन को कलेक्टर नीलाम नहीं कर सकेंगे- शिवराज सिंह चौहान
बड़ी खबर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए एक ऐलान किया है की समस्त मध्य प्रदेश में मंदिरों के नाम से जो भी जमीन है उसे अब से कलेक्टर नीलाम नहीं कर सकेंगे । अब सिर्फ उस जमीन को वह के पुजारी ही नीलाम कर सकेंगे।
अब हमने एक निर्णय और लिया है कि मंदिरों की गतिविधियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा ।
जितनी जमीन मंदिरों के नाम है, उनको कलेक्टर नीलाम नहीं करेंगे, बल्कि उनको पुजारी ही नीलाम कर सकेंगे।
– माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/e3OzKBkoMh— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 22, 2023
आप को बता दें बागेश्वर धाम सरकार कहे जाने वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की मौजूदगी में यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है एक निर्णय लिया है कि मंदिरों कि गतिविधियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा ।
MP News: काला कपड़ा पहनकर , काला घड़ा सर में रखकर पदयात्रा कर प्रधानमंत्री के सभा में पहुंचेंगे लल्लू नेता।
जितनी जमीन मंदिरों के नाम है , उनको कलेक्टर नीलाम नहीं करेंगे वल्कि पुजारी ही नीलाम करेंगे । ये अहम् फैसला आज जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया है ।