Love Jihad Rewa: जिले में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है धर्म छिपा कर युवक ने युवती से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया इसके बाद शादी का झांसा देकर युवती की आबरू लूट ली।
निजाम बन गया रिंकू
गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गड्डी निवासी निजाम खान ने रिंकू केवट बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया फिर कई जगह में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा युवती को जब सच्चाई पता चली तो उसने सवाल किया जिस पर उसने जान से मारने की धमकी दी।
MP Police Constable Recruitment Test – 2023: 7000 पदों पर पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा गाइडलाइन हुई जारी
महिला थाना पहुंची पीड़िता
इतने बड़े धोके एवं जान से मरने की धमकी के डर से युवती महिला थाने जाकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी जिसके बाद युवती का मेडिकल परिक्षण के बाद थाना प्रभारी ने शून्य में मुकदमा दर्ज कर केस डायरी को गुढ़ थाना भेज दिया है। जहाँ पर रेप एवं लव जिहाद का मुकदमा दर्ज हो गया है ।
फरार है आरोपी
गुढ़ थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि निजाम खान निवासी गड्डी के खिलाफ महिला थाने मे प्रकरण दर्ज हुआ है जहां से केस डायरी गुढ़ आ गई है आरोपी अभी फरार है संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है।
गुजरात मे हुई दोस्ती
पीड़िता जनेह थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार दोनों की दोस्ती गुजरात में हुई थी आरोपी ने खुद को रिंकू केवल बताकर युवती पर अपना विश्वास जमाया उसके बाद उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया लेकिन जब हकीकत सामने आई तो युवती के पैरों तले से जमीन खिसक गई।