Rewa News: मामला रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चु.की ग्राम पंचायत तमरादेश के हलैया नाला का है वर्ष 2020 में तत्कालीन सरपंच सचिव ने पांच लाख रुपए की लागत से बनाया था पुल जो पहली ही बारिश में वर्ष 2020 में ही टूट गया था शेष बचा हुआ भाग आज हुई मूसलाधार बारिश में टूट गया है और तमरादेश की ग्रामीण सड़क पूरी तरह से पानी डूब गई और जाम लग गया इसकी तरह से हर वर्ष बारिश में हर वर्ष जाम लगता है इसकी शिकायत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से पूर्व की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा भ्रष्ट सरपंच सचिव पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
Rewa News: नशीली सिरफ़ तस्कर को हुई आजीवन कारावास की सजा! लगा एक लाख का जुरमाना
MP News: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी खबर है ! सीधी काण्ड का आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार
तमरादेश के हलैया नाले का निरीक्षण तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी सुश्री फरहीन खान, तहसीलदार सौरव द्विवेदी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर प्रदीप दुबे के द्वारा किया गया था और निर्देश के बाद तत्कालीन सरपंच सचिव ने बनाया था पांच लाख रुपए में केवल एक लाख रूपए पुल में खर्च कर गुणवत्ता विहीन काम किया गया था शेष राशि सरपंच सचिव ने हजम कर ली,शिवराज सिंह सरकार में अधिकारी बेलगाम हो चुकें हैं जिस तरह से पुल टूट गया और पूरी सड़क पानी की बाढ़ से जाम हो गई और उसी उफनाते नाले से स्कूली बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर उतरते हैं उससे लगता कि बारिश के समय किसी न किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है इस तरह की घटिया सामग्री से पुल का निर्माण करने वाले भ्रष्ट तत्कालीन सरपंच राजकली एवं सचिव शिवचरण सिंह गोरे के ऊपर एफआईआर दर्ज होना चाहिए, यदि एक हफ्ते में नहीं हुई कोई कार्यवाही तो आंदोलन के लिए तैयार रहें प्रशासन।
//meenetiy.com/4/6113564