![BHOJPURI NEWS : कावंड यात्रा में हो गया कांड ! भोजपुरी गायको ने भगवान शिव को भी नहीं छोड़ा](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_glossy,ret_img,w_705,h_470/https://newznagri.com/wp-content/uploads/2023/07/khnt-1.webp)
BHOJPURI NEWS : कावंड यात्रा में हो गया कांड ! भोजपुरी गायको ने भगवान शिव को भी नहीं छोड़ा
सावन माह में शुरू हुए कावंड यात्रा में भोजपुरी गानो को लेकर बवाल मचा हुआ है, शिवभक्तो के बीच डीजे में गाना बजाने को लेकर लाठी डंडा चल गया। सावन माह में झारखण्ड के प्रसिद्ध देवघर के लिए शिवभक्त कावंड में जल लेकर दो दिन तक पैदल यात्रा गाना बजाना के साथ करते है, ये प्रक्रिया पिछले कई वर्षो से चली आ रही है किन्तु इस साल कुछ जातिवादी मानसिकता के लोगो ने सौहार्द भरी इस यात्रा में अपने गाने के माध्यम से उन्माद फ़ैलाने काम कर रहे है।
Jhabua News: ऐसा क्या गुनाह हो गया कि SDM साहब हो गए सस्पेंड हो गई गिरफ़्तारी
खेसारी लाल यादव के गाना अहिरान बम से शुरू हुआ विवाद
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, इनका पिछले कई वर्षो से भोजपुरी गायक पवन सिंह एवं राकेश मिश्रा सहित कई अन्य उच्च जाति के गायको से जाति को लेकर विवाद बना हुआ है जो समय समय पर इनके प्रस्तुतियों से उभर कर सामने आता रहता है। हाल ही में शुरू हुए कावंड यात्रा के पूर्व खेसारी लाल यादव का एल्बम अहिरान बम से मामले ने तूल पकड़ लिया है जो शिवभक्तों के बीच झड़प का कारण बना हुआ है।
भगवान को भी बाँट दिया
भक्त और भगवान की कोई जाति नहीं होती, चूँकि यदि कोई भी भक्त चाहे वो किसी भी समुदाय का हो अपनी मन्नत लेके प्रभु के प्रांगण में जाता है तो पूरी होती है किन्तु इन जैसे धर्म और जाति के ठेकेदारों ने अपने समुदाय के मध्य पैठ बनाने के उद्देश्य से ऐसी ओझी हरकत करते है।