Rewa News: वाह रे रीवा पुलिस तंग गलियों में घुसकर सटोरियों को किया गिरफ्तार
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एक निर्देश पर CSP शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिविल लाइन CSP कार्यालय के स्टाफ ने सिटी कोतवाली अंतर्गत तंग गलियों में घुसकर करीब डेढ़ दर्जन सटोरियों को सत्ता पर्ची , नगदी एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबित यह खेल सालो से खेला जा रहा था। शहर की कई तंग गलियों सटोरियों द्वारा इस खेल को खेला जा रहा था जिसमे आज पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को पुलिस सूत्र से सुचना मिली जिसमें CSP शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में रेड डाली गई।
PATWARI RESULT : हाई कोर्ट के जज करेंगे पटवारी परीक्षा की जाँच ! तब तक लिए नियुक्ति पर लगी रोक
बर्जन
CSP शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि यह कार्यवाही अनवरत चलती रहेगी। इस तरह के कृत्य में जो भी संलिप्त होंगे उनको छोड़ा नहीं जायेगा हमें जैसे ही सुचना मिलगी हम इस पर तत्काल कारवाही करेंगे।