मध्यप्रदेशराजनीतिरीवा

MP Vidhansabha chunav : विंध्य से मेरा कई पीढ़ियों से लगाव: प्रियंका

MP Vidhansabha chunav : कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि उनका विंध्य क्षेत्र से कई पीढ़ियों से लगाव रहा है।

MP Vidhansabha chunav: विंध्य से मेरा कई पीढ़ियों से लगाव: प्रियंका

MP Vidhansabha chunav: कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि उनका विंध्य क्षेत्र से कई पीढ़ियों से लगाव रहा है। विंध्य की वादियों को नेहरू जी पसंद किया करते थे चचाई फाल से उनका आत्मिक लगाव था। मेरे पिता स्वर्गीय राजीव गांधी भी शहीद होने के कुछ दिनों पहले ही रीवा आए हुए थे और उनसे जुड़ी कई स्मृतियां लोगों के पास मौजूद हैं। इसलिए मेरा रीवा से विशेष लगाव है।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। पिछली बार भी अपने कांग्रेस को जन समर्थन दिया था और पहली कैबिनेट में ही किसानों के ऋण माफ किए गए थे। सभी वचन पूरे किए जाते लेकिन बीच में कुछ लोगों ने धोखा दिया और सरकार को गिराया। अब एक बार फिर वक्त आ गया है। यहां पर कांग्रेस ने जो वचन दिए हैं वह पूरे होने की गारंटी मेरी है। मैं यह भी कहती हूं कि यदि सरकार आने के बाद उन वचन को पूरा नहीं किया गया तो अगली बार आप सरकार को हटा देना। उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की महिलाएं बेहद खुश नजर आती है।

लाडली बहन पर चर्चा करते हुए इन्होंने कहा कि कर्नाटक में जब सरकार बनी तो सबसे पहले कैबिनेट में महिलाओं के लिए काम किया गया और मामा ने उसकी नकल करके चुनाव के 2 महीने पहले अपने को महिलाओं का सबसे बड़ा शुभचिंतक बताया, अगर करना ही था तो सरकार बनने के साथ ही कर देना था। इतना इंतजार करने की जरूरत क्या थी। प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा कि आप सब जागरूक हैं समझते हैं इसलिए अब वक्त आ गया है उनके भ्रष्टाचार को समझिए। उनकी सरकार में बेरोजगार युवा किसान सब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को मतदान करने अवश्य जाएं और मेरी अपील है कि कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में बनाएं। जो वचन और जो गारंटी हम दे रहे हैं वह हम पूरी करेंगे। इस दौरान मौजूद भीड़ ने प्रियंका गांधी की बातों का समर्थन तालियो की गड़गड़ाहट के साथ किया।

सेमरिया में हर बूथ पर जीतेगी कांग्रेस: अभय मिश्रा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रीवा दौरे के अवसर पर सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अभय मिश्रा ने विशाल समुदाय के बीच कहा कि मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस की सरकार आ रही है वहीं दूसरी ओर आगामी 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के दौरान हमारे विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और 60 फ़ीसदी से ज्यादा बूथ में 70% तक मतदान कांग्रेस के पक्ष में जनता करने जा रही है।

इसे भी पढ़ें – MP ELECTION 2023: किसको मिलेगी भाजपा से गुढ़ की कमान ! क्या नागेंद्र सिंह होंगे उम्मीदवार या कोई और ? जाने विस्तार से

श्री मिश्रा ने कहा कि भय , आतंक भ्रष्टाचार से जूझ रही सेमरिया क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का जो ऐतिहासिक संकल्प लिया है उसका परिणाम 3 दिसंबर को देखने को मिलेगा। भ्रष्टाचार की तो यहां पर हद ही हो गई है, काम ₹1 का नहीं हुआ केवल भूमि पूजन करते हैं भाजपा के लोग और फिर बाद में बताते हैं कि हमने 1600 करोड़ का काम करा दिया है।

जनता अभी से जवाब देने लगी है जब काम नहीं तो वोट नहीं, तो नाराज होकर विधायक जी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में लोगों से ऊलजलूल बात करते हैं। इन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में लोग प्रियंका जी की बातें सुनने के लिए आए हैं, साथ ही उन्हें यह संकल्प भी लेकर जाना होगा कि इस बार पूरे जिले में 50 फ़ीसदी कमीशन के चक्कर में भ्रष्टाचार करने वाली भाजपा सरकार को जड़ मूल समेत खत्म करना है। कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व विधायक, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join WhatsApp Group