रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अभय मिश्रा का तूफानी जनसंपर्क अभियान जारी रहा इस दौरान वह एक दर्जन से ज्यादा गांव में पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के समर्थन की अपील की। मंगलवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आने वालों का ताता लगा रहा। इस दौरान आशीष पांडे अमित पांडे अनीश तिवारी अंकित तिवारी रवि पांडे प्रभाकर तिवारी हरिलाल कल पुष्पराज द्विवेदी दीपेंद्र कॉल शैलेंद्र साकेत आदि ने अभय मिश्रा के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली तथा कहा कि वह कांग्रेस के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।
इस दौरान अभय मिश्रा ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करते हुए कहा कि यह सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं और कांग्रेस सभी की समस्याओं का निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री मिश्र हिनौता, चौरा, चित्ती, देवरी, कला बरहा , माडवा आदि गांवो में पहुंचे जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया, साथ ही घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान सेमरिया क्षेत्र को लूट का अड्डा बना लिया गया था अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। क्षेत्र में केवल विकास की गतिविधियां चलेगी तथा बेरोजगारों के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएगी ताकि यहां का बेरोजगार पलायन न कर सके। इस दौरान श्री मिश्र ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा है कि उनका लक्ष्य अगले 5 सालों में सेमरिया को एक विकसित विधानसभा के रूप में तब्दील करना है।