सेमरिया से भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी का हो रहा ऑडियो वायरल, किसानों से 1000-1000 रुपये लेने की बात क़बूली
कल भाजपा से सेमरिया विधानसभा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी अपनी चुनावी सभा के दौरान किसानों की बैठक में गये थे । उक्त बैठक में किसानों से बातचीत के क्रम में उन्होंने मंडी में प्रति किसान 1000-1000 रुपये बतौर कमीशन लेने की बात क़बूली। जब एक किसान द्वारा के पी त्रिपाठी के सामने मंडी में हो रहे भ्रष्टाचार और उन्हें चढ़ावा के नाम पर 1000-1000 रुपये लेने की बात उठायी गई।
इसके जवाब में के पी त्रिपाठी का अज़ीबोग़रीब बयान सामने आया। जहां वो यें कहते सुने गये कि दूसरे विधानसभा में तो 3000-3000 हज़ार रुपये लिये जाते हैं।
यहाँ पर तो वो किसानों पर दया करके उनसे 1000 रुपये ले रहे हैं, यह कोई बड़ा मुद्दा ही नहीं है।
साथ ही उनके अनुसार पंचायत, नगर पंचायत मे भ्रष्टाचार हो रहा है ये कोई मुद्दा नहीं है। वो यही पर नहीं रुके और उल्टा किसानों के परिवारजनों पर आरोप लगाते हुए कहा की आपके घर मे भी मास्टर होंगे, टीचर होंगे, एम पी ई बी मे इंजीनियर होंगे, कुछ तो कमीशन लेते होंगे। साथ ही उन्होंने कहा जो इंजीनियर होगा, अधिकारी होगा, कर्मचारी होगा वो तो खाएगा। किसको दे रहा है नहीं दे रहा है, कहाँ पहुँच रहा है हम नहीं देख पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाते हुए कहा की जब मोदी नहीं देख पा रहा है, महात्मा गांधी न देख पाए तो हम कहा से देख पाएंगे, ये कोई मुद्दा नहीं है।