विहान अस्पताल रीवा में एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है महिला के दो बच्चे थे जो आज अनाथ हो चुके हैं महिला के परिजनों का आरोप था कि मृत्यु के बाद भी महिला को २ दिनों तक बेंटीलेटर पर रखे रहे और हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई न ही मिलने दिया गया अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला की मृत्यु की जानकारी काफी देर बाद दी गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया।
मृत महिला की बॉडी लेने से इंकार कर दिया तब काफी मान मनौअल के बाद परिजन बॉडी ले जाने के लिए तैयार हो गए और घर ले गए मीडिया सूत्रों की मानें तो डॉक्टर राकेश पटेल से हुई मुलाकात के बाद परिजन अस्पताल से चले गए जिसके दूसरे दिन अस्पताल की संचालक डॉक्टर राकेश पटेल की पत्नी कल्पना पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और मीडिया के माध्यम से अपनी सफाई पेश की मीडिया के सामने कल्पना पटेल गोलमोल जवाब देती रही और कई ऐसे झूठ बोले जिसको सुनकर आप को भी ताज्जुब होगा कल्पना पटेल से जब मीडिया कर्मियों द्वारा जानकारी चाही गई कि जिस महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हुई जैसा कि परिजनों ने बताया उक्त महिला को क्या बीमारी थी तब उनके द्वारा बताया गया कि महिला का पथरी का आपरेसन हुआ था जिसका आपरेसन के बाद हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है मीडिया ने कहा कि इसकी पुष्टि कैसे की जा सकती है की उक्त महिला की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है।
तब कल्पना पटेल ने कहा कि उसके सरे डाक्यूमेंट्स हम CMHO ऑफिस रीवा भेज दिया हैं हम आप को मंगवाकर डाक्यूमेंट्स दे देंगे सच तो ये है की कल्पना पटेल ने यह झूठा बयान दिया था जिसकी पुष्टि खुद CMHO रीवा ने की कल्पना पटेल के इस बयान के बाद पत्रकारों ने CMHO रीवा से संपर्क किया तो उनका कहना था कि हमें उक्त घटना की जानकारी न्यूज़ के माध्यम से हुई है और मेरे पास विहान अस्पताल द्वारा ऐसे कोई डाक्यूमेंट्स नहीं भेजे गए हैं CMHO रीवा ने कहा वह झूठ बोल रही हैं यह शब्द सुनकर पत्रकार भी आश्चर्य चकित रह गए कि जब एक जिम्मेदार पद पर बैठी कल्पना पटेल मीडिया से इस तरह का झूठ बोल सकती हैं तो क्यों कोई परिजन ये न कहे की महिला मरीज की मृत्यु ईलाज के दौरान नहीं हुई है कल्पना पटेल द्वारा क्यों झूठ बोला गया की उक्त महिला के सभी डाक्यूमेंट्स CMHO के पास भेज दिए हैं इस घटना के पीछे कोई तो वजह है जिसको छुपाने के लिए झूठ पे झूठ बोला जा रहा है इस महिला के मृत्यु का कारण क्या रहा है इसका पता तो अब शायद विहान अस्पताल का प्रबंधन ही बता सकता है ।
इनका कहना है
हमारे पास विहान अस्पताल द्वारा कोई भी डॉक्यूमेंट्स नही भेजा गया है और न ही इस घटना के बारे में मुझे बताया गया है। इस घटना के बारे में हमे न्यूज चैनल के माध्यम से जानकारी मिली है और जो विहान अस्पताल की संचालक कल्पना पटेल बोल रही हैं वह झूठ है।
डॉक्टर संजीव शुक्ला सीएमएचओ रीवा