गुढ़ विधानसभा: 25 साल का नौजवान अपना पूरा करियर सिर्फ अपने गांव के लिए कुर्बान करने करोड़ों की नौकरी छोड़कर आया है… नाम है प्रखर प्रताप सिंह जो काफी पढ़े लिखे उम्मीदवार है। इनकी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के दून पब्लिक स्कूल से हुई जिसके बाद इन्होने आर्किटेक्ट की डिग्री अमेरिका से ली फिर इटली से मास्टर डिग्री।
डिग्री पूरी करने के बाद इन्हें 1 करोड़ के पैकेज का ऑफर आया जिसपर ये काम करने लगे. इसी बीच इनकी मुलाकात हुई कुछ भारतीय नेताओं से जिनसे बात करने के बाद इन्होंने चुना अपने वतन को, अपनी गांव की मिट्टी को, गरीबों के दर्द को ।
अमेरिका से भारत और फिर एक छोटे से विधानसभा में आने का कारण न सिर्फ उनका परिवार है बल्कि उनका कहना है कि वह अपने गांव की सारी समस्याएं मिटा देना चाहते हैं और गरीबों की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। गरीबों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की उनकी कोशिश रहेगी और वह जमीनी स्तर पर काम करेगें जिससे लोगो के रहन सहन के तरीके में सुधार आए और वो खुश रह सके ।
बता दें की इनके परिवार से कोई भी व्यक्ति राजनीति में नही था जिसके कारण राजनीति के रण में उतरना इनके लिए थोड़ा मुश्किल था पर मन में समाज सेवा का जुनून लिए ये आगे बढ़ चले और फिर इन्हे अब गुढ़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्यासी बनाया।
बता दें कि इनके विपक्ष में बीजेपी के प्रत्याशी और प्रदेश के सबसे उम्रदराज विधायक नागेंद्र सिंह (80) हैं और कांग्रेस से कपिध्वज सिंह है। मगर प्रखर कहते हैं हमें अब पीछे मुड़कर नहीं देखना है आगे बढ़ते जाना है और क्षेत्रवासियों के जन समर्थन से ये कारवां बढ़ता ही जा रहा है। मै सभी का अपने पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल का एवं शीर्ष पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद् देता हूँ जो एवं गुढ़ विधानसभा की देवतुल्य जनता को धन्यवाद देता हूँ जो मेरे साथ कदम से कदम मिलकर चल रहे हैं।